उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ।
देहरादून :- भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी आज यानी रविवार की शाम पांच बजे राजभवन में आयोजित एक समारोह में उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ ली।
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी आज यानी रविवार की शाम पांच बजे के बाद राजभवन में आयोजित एक समारोह में उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। धामी के साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुपाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद ने भी शपथ ली। यानी पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल के मंत्रिपरिषद को रिपीट किया गया है। इससे पहले धामी के विधायक दल का नेता चयनित किए जाने से नाराज विधायकों को मनाने का दौर पूरे दिन भर चलता रहा। इसका असर ये हुआ कि नाराज विधायक शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए थे। धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र वाले मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया।