खेल महाकुम्भ न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज।
उत्तरकाशी ।
खेल महाकुम्भ 2024 की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज जनपद की 13 न्याय पंचायातों में शनिवार को किया गया है। भटवाड़ी विकासखण्ड की 7 तथा डुण्डा विकासखण्ड की 6 न्याय पंचायत स्तरीय में खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 एवं 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स एवं वालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड डुण्डा की न्याय पंचायत बड़ेथी के राजकीय इण्टर कालेज मातली में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधान प्रतिनिधित ग्राम सभा बड़ेथी श्री दीपक जोशी के कर कमलों के द्वारा किया गया। जबकि न्याय पंचायत भेटियारा में ग्राम प्रधान बड़ेथ मनोज बिष्ट ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। वहीं न्याय पंचायत पिपली की न्याय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ चन्द्रेश्वरी प्रधान कोटी भाटगांव, मुन्नी देवी प्रधान पिपली, तनुजा चौहान प्रधान थाती के द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। भटवाड़ी विकासखण्ड की न्याय पंचायत जोशियाड़ा की राजकीय इण्टर कालेज जोशियाड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पैन्यूली ने किया। न्याय पंचायत भेटियारा की अण्डर 14 बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में हेमलता ने प्रथम, साधाना ने द्वितीय तथा भारती ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बड़ेथी न्याय पंचायत राजकीय इण्टर कालेज मातली में आयोजित अण्डर 14 के बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में विश्वास, आयुष रावत, आदर्श रमोला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पिपली न्याय पंचायत की 60 एवं 600 मीटर बालिका दौड़ में प्रियांशी ने बाजी मारी। वहीं 60 मीटर बालकों दौड़ में अनुराग तथा 600 मीटर दौड़ में अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि विकासखण्ड भटवाड़ी की न्याय पंचायत जोशियाड़ा की अण्डर 17 बालिका वर्ग की दौड़ में 100 मीटर दौड़ ने प्रतीक्षा जीती जबकि 200 मीटर दौड़ तमन्ना तथा 400 मीटर दौड़ सुहाना ने जीती, उधर अण्डर 14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ अयाना रावत एवं 600 मीटर दौड़ में प्राची ने बाजी मारी। हर्षिल न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाला में आयोजित की गई है।