दिनांक 25/04/18 को महामहिम उपराष्ट्रपति के जनपद भ्रमण के दौरान जौलीग्रान्ट से राजभवन तक यातायात-डायवर्ट प्लान (प्रात: 6:00बजे)
• वीवीआईपी के जौलीग्रान्ट से प्रस्थान करने पर भानियावाला से कोई भी भारी वाहन जौलीग्रान्ट की ओर नही भेजा जायेगा, सभी भारी वाहनों को हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा।
• ऋषिकेश से जौलीग्रान्ट की ओर आने वाले यातायात को जौलीग्रान्ट तिराहे से 500 मीटर पहले 20 मिनट पूर्व ही रोक दिया जायेगा।
• आईएसबीटी से हरिद्वार की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को कारगी चौक एवं मोथरोवाला चौक से दूधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
• रिंग रोड़ से होकर जोगीवाला चौक की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को पुलिया न0 06 से रायपुर, थानों, रानीपोखरी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
• हरिद्वार से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को नेपाली फार्म या लालतप्पड़ में रोक दिया जायेगा।
• देहरादून शहर क्षेत्र की ओर से डिपार्टमेन्टल स्टोर नेहरु कालोनी तिराहे से रिस्पना पुल/हरिद्वार की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को पुलिया नम्बर 6 से होकर लाडपुर, रायपुर की ओर भेजा जायेगा ।
• डोईवाला चौक पर समस्त वाहनों को दुधली मोथरोवाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान वी0वी0आई0पी0 रूट में आई0एस0बी0टी0, विकासनगर, लालतप्पड, ऋषिकेश की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
• फव्वारा चौक/इनकम टैक्स से कोई भी वाहन धर्मपुर चौक की ओर नहीं आयेगा।
• फ्लिीट के मोहकमपुर पहुंचने पर विधान सभा तिराहा, रिस्पना, नेहरू कालोनी तिराहा हिमपैलेस, मथुरावाला कट , माता मन्दिर रोड, धोबी तिराहा, नेगी तिराहा, अग्रवाल बेकरी, आराघर टी जक्शन व आराघर में वाहनों को रोका जायेगा।
• आराघर से दिलाराम चौक से राजभवन तक जीरो जोन रहेगा। कोई भी वाहन इस रूट पर नहीं चलेगा।
—————————————————————
* राजभवन से एफआरआई तक यातायात-डायवर्ट प्लान*
महामहिम के राजभवन से प्रस्थान करने से 10 मिनट पहले व बाद में वी0वी0आई0पी रूट को जीरो जोन कर वाहनों का निम्न प्रकार से रोका/डायवर्ट किया जायेगा।
1- विजय कालोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहे की ओर नही आयेगा।
2- सर्किट हाउस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैन्ट हाउस तथा सी.एस.डी. कैन्टीन तिराहे की ओर नही जायेंगे।
3- दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन जी.टी.सी. हेलीपेड की ओर नही जायेगे।
4- डाकरा बाजार गेट महिन्द्रा ग्राउण्ड से 200 मीटर पहले वाहनों को रोक दिया जायेगा।
5- एम.एच. डाकरा कट से कोई भी वाहन सी.एस.डी. कैन्टीन तिराहे की ओर नही जायेंगे।
6- टपकेश्वर मंदिर कट से कोई भी वाहन कैन्ट चैराहे की ओर नही जायेंगे।
7- डाकरा बाजार गढ़ी कैन्ट सूरज टावर की ओर से कोई भी वाहन कैन्ट चौराहे की ओर नही जायेगे।
8- निम्बूवाला रोड गुरुंग ट्रैडर्स से कोई भी वाहन कैन्ट चौराहे की ओर नही जायेंगे।
9- अम्बेडकर स्टेडियम से कोई भी वाहन कौलागढ़ चौक की ओर नही जायेंगे।
10- एफ.आर.आई. पिछला गेट की ओर से कौलागढ़ की ओर कोई भी वाहन नही जायेंगे।
11- बल्लूपुर फ्लाई ओवर किशन नगर की ओर से कोई भी वाहन एफ.आर.आई. की ओर नही जायेंगे।
12- वाडिया इन्स्टीट्यूट से कोई भी वाहन बल्लूपुर की ओर नही जायेंगे।
13- गुप्ता चौक बसन्त विहार से कोई भी वाहन एफ.आर.आई. की ओर नही जायेंगे।
14- पंडितवाड़ी से कोई भी वाहन एफ.आर.आई. की ओर नही जायेंगे।