HTML tutorial

अपर निर्देशक ने डाइट बड़कोट में ली शैक्षिक प्रगति समीक्षा की बैठक ।

Pahado Ki Goonj

अपर निदेशक  बिष्ट ने डाइट बड़कोट में ली शैक्षिक समीक्षा की बैठक  ।                                       बड़कोट :-   मदनपैन्यूली।                                    उत्तराखंड के अपर निर्देशक (माध्यमिक) गढ़वाल मंडल  महावीर सिंह बिष्ट जनपद की शैक्षिक समीक्षा भ्रमण पर बड़कोट के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में पहुंचे, इस दौरान अपर निदेशक ने नौगांव विकास खंडों के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं जनपद की समस्त शिक्षा अधिकारियों के साथ विभागीय एवं शैक्षिक प्रगति की समीक्षा बैठक की । अपर निदेशक की अध्यक्षता में डाइट बड़कोट में जनपद के समस्त राजकीय आदर्श इंटर कॉलेजों में शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं में अधिगम को सुनिश्चित करने हेतु संचालित नवाचारी प्रयोग छात्र संप्राप्ति नक्शा अनुसार (CAT) की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, अपर निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा है की कार्यक्रम के माध्यम से हमारे विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अधिगम को सुनिश्चित किया जा सकेगा सात ही शिक्षा व्यवस्था और अधिक उत्तरदायित्व पूर्ण हो सकेगी वर्तमान में यह कार्यक्रम प्रायोगिक रूप से आदर्श इंटर कॉलेज में संचालित किया जा रहा है किंतु अगले शैक्षिक सत्र मैं समस्त विद्यालयों में  कार्यक्रम का संचालित किया जाएगा इसके साथ ही अपर निदेशक ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण में सम्मिलित शिक्षकों के साथ बातचीत की एवं शिक्षकों को निर्देश क्या किए छात्र छात्रों के साथ संवेदनशील एवं आत्मीयता का प्रदर्शन करें ,ताकि बच्चों का विद्यालय से बेहतर जुड़ाव महसूस कर सकें, इस अवसर पर प्राचार्य विनोद सेमल्टी ने भी प्रभाग युवाओं से बातचीत में कहा है कि प्रत्येक शिक्षक को समय अनुसार अपडेट रहना चाहिए अन्यथा सी0ए०टी० के इस दौर में यह सामाजिक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाएंगे !                                                            इस अवसर पर जनपद के समस्त राजकीय आदर्श इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं डाइट बड़कोट से डॉ उमेश ध्यानी डॉक्टर सुबोध बिष्ट एवं शांति  रतूड़ी उपस्थित रहे !

Next Post

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जन चेतना का कार्यक्रम आयोजन ।

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जन चेतना का कार्यक्रम आयोजन ।   बड़कोट :- मदनपैन्यूली ।   विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर बड़कोट पुलिस थाने में पुलिस विभाग द्वारा अल्पसंख्यक जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए नगर पालिका परिषद बड़कोट की अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने […]

You May Like