HTML tutorial

बेकाबू कार ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर,महिला की मौत

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश। एक बेकाबू कार ने आईडीपीएल रोड पर स्कूटी सवार एक दंपति को टक्कर मार दी।

जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

पुलिस ने महिला के पति को एम्स में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है,साथ ही कार चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
कोतवाल रितेश शाह के अनुसार बुधवार सुबह श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी दीपा पति सूरज सती के साथ स्कूटी से एम्स में ड्यूटी के लिए जा रही थी।

इसी बीच आईडीपीएल रोड पर उनकी स्कूटी को सीमा डेंटल कॉलेज के नजदीक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दीपा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

उसकी पहचान अनुभव निवासी न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना बिहार के रूप में हुई है।

तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दीपा एम्स में गार्ड की नौकरी करती थी।

अगेपढें

प्रतिष्ठित पहाड़ों की गूँज ukpkg.comन्यूज पोर्टल वेब चैनल के पाठक सम्पूर्ण भारत के साथ साथ विदेशों में है।

ए-श्रेणी में सरकारी, गैर सरकारी के साथ साथ गूगल द्वारा भी विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं,यदि आप भी चाहें तो अपने प्रतिष्ठित संस्थान, स्कूल, दुकान, कोचिंग सेंटर, शोरूम, होटल आदि का विज्ञापन दे सकते हैं।

हमारे पहाड़ों की गूँज. न्यूज पोर्टल/वेब चैनल में अपना विज्ञापन उचित दरों पर प्रसारित करवाने के लिए संपर्क करें। ईमेल:pahadonkigoonj@gmail.com
*जीतमणि पैन्यूली सम्पादक*
*मोबाइल न0-8755286843*
*व्हाट्सएप न- 7983825336*

Next Post

कोरोना संक्रमणः दून अस्पताल की ओपीडी आज से बंद

देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बुधवार से दून अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है। फिलहाल अस्पताल में केवल कोविड मरीजों काही उपचार होगा। हालांकि फ्लू मरीजों की ओपीडी कंटेनर में चलती रहेगी। प्रतिष्ठित पहाड़ों की गूँज ukpkg.comन्यूज पोर्टल वेब चैनल […]

You May Like