उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा पांच और आठ की पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए बोर्ड परीक्षाएं होंगी- अरविंद पांडेय
*उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा पांच और आठ की पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए अब इन कक्षाओं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं होंगी।* यह नया प्रावधान *इसी सत्र से लागू होगा।* बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र स्कूल स्तर पर तैयार नहीं किए जाएंगे।
प्रश्न-पत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) तैयार करेगी। कक्षा के पाठ्यक्रम के मुताबिक छात्रों के जानकारी के स्तर (लर्निंग आउटकम) के मूल्यांकन के लिए यह बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। पुरानी और नई बोर्ड परीक्षा व्यवस्था में फर्क यह है कि इसमें छात्रों को फेल नहीं किया जाएगा। इससे शिक्षा के अधिकार के प्रावधानों का उल्लंघन भी नहीं होगा।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री *अरविंद पांडेय* ने सोमवार को यह फैसला सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक में लिया। इस बदलाव के साथ एक व्यवस्था और जोड़ दी गई है कि कक्षा एक से 12 तक के छात्रों के *परीक्षा परिणामों और उनकी पढ़ाई के स्तर को शिक्षकों की पदोन्नति, ट्रांसफर-पोस्टिंग आदि मामलों का आधार बना दिया गया है।*