HTML tutorial

कालागढ़ में मिले कोरोना के दो संदिग्ध मरीज, कोटद्वार शिफ्ट

Pahado Ki Goonj

पौड़ी। कोटद्वार में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या तीन हो गई है। रविवार को कालागढ़ में दो लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। उन्हें कोटद्वार के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालाघाटी स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर उनकी जांच में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कालागढ़ का एक व्यक्ति कतर में नौकरी करता है। कोरोना के डर से वह अपने घर कालागढ़ पहुंच गया। एयरपोर्ट में उसकी जांच में सब सामान्य पाया गया, लेकिन 20 मार्च को घर पहुंचते ही उसे खांसी, जुकाम और बुखार शुरू हो गया। उसके साथ ही उसके भाई को भी संक्रमण हो गया। वे कालागढ़ में डॉक्टर के पास अपना स्वास्थ्य दिखाने के लिए पहुंचे। डॉक्टर ने उनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण देखते ही इसकी सूचना बेस अस्पताल को दी। इसके बाद दोनों लोगों को एंबुलेंस से पीएचसी कलालघाटी लाया गया, जहां उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।
इससे पूर्व स्पेन से दुगड्डा पहुंचा युवक बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। बेस अस्पताल के पीएस डॉ. वीसी काला ने बताया कि कालागढ़ में दो लोगों पर कोरोना के प्रारंभिक लक्षण मिले हैं। उन्हें डाक्टरों की निगरानी में कलालघाटी में रखा गया है। उनके लार का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

Next Post

चीन और नेपाल से सटा पिथौरागढ़ एनएच पांच दिन बाद हुआ बहाल

पिथौरागढ।. चीन और नेपाल से सटे बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे आखिरकार 5 वें दिन खुल गया। बीती 18 तारीख को दिल्ली बैंड और मीना बाजार के पास भारी भूस्खलन होने के चलते से हाईवे बंद हो गया था। हाईवे बंद होने से जहां सैकड़ों वाहन दोनों […]

You May Like