जम्मू-कश्मीर। कुपवाड़ा जिले के टंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ा जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। सेना के सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तानी फौज ने आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना मुह तोड जवाब दे रही है।
बता दें कि इस साल फरवरी के बाद से पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद तो इसमें और तेजी देखी गई है। दरअसल, अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना में भारी बौखलाहट है। पाकिस्तानी फौज सीमा पार फायरिंग की आड़ में आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की लगातार कोशिशें कर रही है। हालांकि, भारतीय सेना की मुस्तैदी के कारण उसे बार बार मुंह की खानी पड़ रही है।
इस साल नौ महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बीते पांच वर्षों के मुकाबले सबसे ज्यादा रही हैं। भारतीय सेना की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में बीते दो अक्टूबर तक 2,225 बार सीजफायर तोड़ा। यदि प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो पाकिस्तान ने उक्त अवधि में एक दिन में औसतन आठ बार सीजफायर तोड़ा है। साल 2018 में पाकिस्तान ने कुल 1,629 बार सीजफायर तोड़ा था। भारतीय रक्षा अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तान ने इस साल फरवरी में बालाकोट हवाई हमलों के बाद से सीमा पार से होने वाली गोलीबारी को बढ़ा दिया है। यही नहीं बीते अगस्त में अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद तो इसमें और तेजी आ गई है। सेना की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते 02 अक्टूबर तक एलओसी के पास और जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में 123 आतंकी वारदातें हुई हैं।
PoK में आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकाने तबाह
Sun Oct 20 , 2019