देहरादून। प्रदेश राजधानी देहरादून में ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने उत्तर प्रदेश बरेली के शातिर नशा तस्कर नाजिम सहित देहरादून के एक सप्लाई हिस्ट्रीशीटर डीलर को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बरेली के सक्रिय ड्रग तस्कर नाजिम के कब्जे और रायपुर के लोकल तस्कर अमरकांत उर्फ डोला के कब्जे से 1 लाख रुपए नकद और 115 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। दोनों तस्करों के कब्जे से बरामद हेरोइन की कीमत लाखों में आंकी गई है। एसटीएफ के अनुसार देहरादून और हरिद्वार जैसे जनपदों में लंबे समय से बरेली निवासी नाजिम ड्रग्स तस्करी कर रहा था। इसके द्वारा देहरादून रायपुर क्षेत्र में सप्लाई चेन के जरिए अपने लोकल तस्कर अमरकांत उर्फ डोला जो रायपुर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, उसके नेटवर्क की मदद से नशे की खेप सप्लाई की जाती थी। एसटीएफ और नेहरू कॉलोनी पुलिस बरेली के शातिर नशा तस्कर नाजिम और उसके सहयोगी अमरकांत से अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर कर रही है।
फजीहतः बदरीनाथ हाईवे का 50 मीटर हिस्सा धंसा
Tue Jul 26 , 2022
श्रीनगर। उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई मार्ग भूस्खलन से बाधित हैं। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देवप्रयाग के पंत गांव में बारिश से नेशनल हाईवे-58 का 50 मीटर हिस्सा धंस गया। विभाग की मानें तो […]
