देहरादून। चकराता क्षेत्र से पिकअप में लाई जा रही चोरी की लाखों रुपए की देवदार की लकड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने 20 नग लकड़ी और पिकअप सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ संबधित धाराओ में मामला दर्ज कर न्यायालन में पेश किया गया है।. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग चकराता के जंगलों से देवदार की लकड़ी चोरी कर पिकअप में ला रहे हैं। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी हरबर्टपुर हिमानी चैधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर 20 नग देवदार की बेशकीमती लकड़ी और पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल चैहान पुत्र परम सिंह चैहान उम्र 20 वर्ष ग्राम इंद्रोली पोस्ट सुजऊ तहसील चकराता व भेरु सिंह राणा पुत्र कमल सिंह राणा निवासी खारसी चकराता हाल निवासी वार्ड नंबर 2 आदर्श विहार हरबर्टपुर 29 वर्ष के रूप में हुई है। एसएसआई राम नरेश शर्मा ने बताया कि 20 नग देवदार की लकड़ी के साथ पिकअप और दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
बदरीनाथ हाईवे पर युवक नदी में गिरा
Tue Nov 24 , 2020
श्रीनगर। बदरीनाथ हाईवे पर एक युवक नदी में जा गिरा। लोगों ने युवक को बहते हुए देखा। बताया कि युवक वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़ा था और अचानक नदी में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर एक टैक्सी में युवक जा रहा था। फरासु […]
You May Like
-
चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 173 जिंदा कछुए
Pahado Ki Goonj December 30, 2021