रुड़की। रुड़की में महाडी पर पूजा करने के दौरान दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गए। उसके पास मौजूद लोगों ने नहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार कलियर रोड पर गंगनहर नहर के पास महाडी में कुछ लोग पूजा कर रहे थे। इस दौरान ज्योति और पाली निवासी अम्बर तालाब गंग नहर किनारे बैठ गए। अचानक ही दोनों अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़े। आनन-फानन आसपास मौजूद व्यक्तियों ने दोनों के बाहर निकाला, लेकिन दोनों की तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों के शव कब्जे में लिए गए हैं।
गुमशुदा युवती को पुलिस ने किया बरामद ।
Sun Mar 13 , 2022
गुमशुदा युवती को पुलिस ने किया बरामद । बड़कोट :- विगत नवम्बर 2021 में एक व्यक्ति द्वारा *थाना बड़कोट पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी थी, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री बिना बताए घर से कंही चली गयी है, जिसकी काफी खोजबीन करने पर भी वह […]