देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात डकैत शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। शाहरुख साल 2018 में हरिद्वार के कनखल और कलियर में अपने गिरोह के साथ डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। शाहरुख को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के टोंक इलाके से गिरफ्तार किया है। शाहरुख ही अपने गैंग का सरगना है। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा गया है. कुख्यात शाहरुख को कई राज्यों की पुलिस काफी समय से तलाश रही है।
उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार कुख्यात शाहरुख का उत्तर भारत के कई राज्यों में अपने गिरोह के साथ डकैती जैसे कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। यही वजह है कि मास्टरमाइंड शाहरुख को कई राज्यों की पुलिस लंबे समय से तलाश रही है। इसी क्रम में हरिद्वार के कनखल और रुड़की के कलियर इलाके में साल 2018 में अपने गिरोह के साथ डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख की तलाश लगातार जारी थी। वहीं, सटीक सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने राजस्थान पुलिस से संपर्क साधकर टोंक इलाके में घेराबंदी कर मुख्य सरगना शाहरुख को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसको ट्रांजिट रिमांड पर लाकर हरिद्वार कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई जारी है।
आफत की बारिशः मकान की दीवार ढही, महिला गंभीर
Thu Jul 7 , 2022
पौड़ी। जिले में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में धनाऊ मल्ला गांव के एक घर की दीवार ढह गई। जिससे घर में अपने परिवार के साथ सो रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से दीवार के नीचे दबी […]
