HTML tutorial

ट्रष्ट ने नोएडा क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ की टीम जर्सी का प्रमोचन (लांचिंग) कार्यक्रम सम्पन्न किया

Pahado Ki Goonj

   

दिल्ली पहाडोंकीगूँज,देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन।

इसमें थीम खेलेगा उत्तराखंड जीतेगा इंडिया  बन हुई है।

 तथा सह-आयोजक माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं उत्तराखण्ड जन मोर्चा ओर समस्त संस्थाओं के सहयोग से गढ़वाल सदन, कड़कड़डुमा, पूर्वी दिल्ली के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपरोक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली 32 टीमों के कप्तान और उप-कप्तान सम्मिलित हुए।

उपरोक्त टूर्नामेंट के अध्यक्ष श्री महावीर सिंह राणा ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं कप्तानों को अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उत्साहवर्धन किया। और साथ ही टूर्नामेंट से सम्बंधित समस्त जानकारी साझा करी। तथा बैठक में उपस्थित समस्त अतिथियों के साथ मिलकर उपरोक्त क्रिकेट टूर्नामेंट की टीम-जर्सी लांच की गई। जिसका सभी उपस्थित मेहमानों ने हर्ष उल्लास से स्वागत किया।

ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष  सत्येंद्र रावत ने इस क्रिकेट महाकुंभ को सफल बनाने हेतु टूर्नामेंट से जुड़े सभी सहयोगियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।*

*उपरोक्त बैठक में  हरिपाल रावत, हरेंद्र डोलिया, दलबीर रावत,  दरबान सिंह नेगी, सुरेश चौबे, दीपक रावत, जितेन्द्र नेगी,  राजेन्द्र चौहान, महावीर नेगी,अमर सिंह राणा,यशपाल केन्तुरा, देवेन्द्र जोशी, लक्ष्मण सजवान,  हरीश असवाल , दुष्यंत नायक एवं  गोविंद राम भटट् आदि गणमान्य समाजसेवी उपस्थित हुए।*

इसी उपलक्ष्य में सभी 32 टीमों के सम्मानित “टीम कप्तान” आज दिनांक 09-10-2022 को दोपहर 2:00 बजे से गढ़वाल सदन, (37-X इन्सीटयूशनल एरिया, समीप केन्द्रीय विद्यालय,कड़कड़डुमा मेट्रो स्टेशन) में आमंत्रित किये गये।

उपरोक्त कार्यक्रम में क्रिकेट टूर्नामेंट की जर्सी भी प्रमोचन (Launch) की गई। जिसमें कि प्रत्येक टीम के प्रतिनिधि कप्तान महानुभाव की उपस्थिति रहे है। खेल कप्तान एंव खेल जर्सी के प्रमोशन के बाद सभी ने जलपान कर एक दूसरे को बधाई देते हुए खेल आयोजन को सफल बनाने में समय पर सभी कार्य करने के लिए ततपरता  बरतने की अपील की है।

अपील

सभी सुधी पाठकों समाज सेवियों से अनुरोध है कि  जनसरोकार की समस्याओं के लिए पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय  सा0 समाचार पत्र का APP आगया है। आप सदस्यता लेते  हुए अन्य महान भाव को सदस्यता ग्रहण करने के लिए शेयर करने की कृपा किजयेगा। आपके उज्वल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं ।सादरजीतमणि पैन्यूली

 

Next Post

अंकिता भंडारी के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए-मोहन सिंह असवाल

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,अंकिता भंडारी के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। सोमवार 10 तारीख अक्टूबर साईं 5:00 बजे सिद्धर वाला साहब नगर, जोगीवाला, चक जोगीवाला माफी के सभी भाइयों एवं बहनों एवम सभी नागरिकगणों से अपील है की श्री ओनेश्वर महादेव मंदिर में सभी ग्रामवासी न्याय की अरदास लगाएंगे जिसमें मैन चौक […]

You May Like