रुद्रपुर। संदिग्ध हालत में हरियाणा के ट्रक चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने रात को शराब पी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के बहादुरपुर निवासी 40 साल का दलजीत सिंह पुत्र हरि सिंह ट्रक ड्राइवर थे। शनिवार को वह ट्रक लेकर रुद्रपुर आया हुआ था। जहां से उसे मां दुर्गा ट्रांसपोर्ट बगवाड़ा मंडी से सोनीपत के लिए माल भरना था। देर रात उसने शराब भी पी थी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख ट्रांसपोर्ट के मालिक ने दलजीत सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और जानकारी ली, साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। चालक की मौत की सूचना उसके स्वजनों को दे दी गई है।
प्यार में धोखा खाने के बाद युवती ने जहर खाकर दी जान
Sun Sep 19 , 2021
नैनीताल। रुद्रपुर से किसी काम के चलते नैनीताल पहुंची युवती ने देर रात प्रेमी से हुई बातचीत के बाद विषाक्त पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर होटल कर्मियों ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच एक कर्मी ने उससे पूछताछ करते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। जिसमें युवती […]

You May Like
-
ए०डी०एम० हरवीर सिंह के गीत पर थिरके दर्शक
Pahado Ki Goonj November 12, 2017