देहरादून,विश्वंभर नाथ बजाज ने क्रान्तिकारी संगठन जुगॉतर दल
से जुड़े अतुल सैम के 89 वें बलिदान दिवस पर उनको
श्रद्धापूर्वक शत शत नमन अर्पित किया ।आपको बताते चलें
अंग्रेज़ी समाचार पत्र STATESMAN के सम्पादक सर अलफेस वाटसन क्रान्तिकारियों की गतिविधियों के विरुद्ध कुछ ना कुछ लिखते रहते थे उसको मौत के घाट उतारने के उद्देश्य से अतुल सैन अपने साथियों अनिल लाहिड़ी और मोनी के साथ स्टेटस मेंन कार्यालय जा कर गोली चलायी
जिस से वाटसन मरा तो नहीं पर घायल हो गया
अतुल सेन ने साथियों को भाग जाने को कहा स्वयं सल्फाइड खाकर वीर गति प्राप्त कर ली जिससे पकड़े जाने पर कुछ भेद तथा साथियों के नाम न बताने पड़े।आज पत्रकार चौथे स्तम्भ को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए चुने हुए प्रतिनिधि करने वाले लोगों को पत्रकारों का समर्थन होना दर्शाता है। पहले मीडिया सीमित था आज व्यपाक अलग अलग छेत्र में है। उनको संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए पत्रकार कोई पहल नहीं करना अपनी कमजोरी को उजागर करने का काम कर रहा है। उत्तराखंड में जनता के धन से उनके नाम पर कर्जा कर्मचारियों का बेतन दिया जाता है।यदि नही है तो जनता के ऊपर कर्जा चढ़ाकर वेतन दिया जाता है।विभाग एवं उनके अधिकारी किसी भी विधान को नहीं मानते।जिससे लोकतंत्र का गला घोंटने का असफल प्रयास किए जारहेहैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान द्वारा जन जागरण अभियान के अंतर्गत ईईO जल -जीवन यात्रा का फ्लैग ऑफ किया
Sun Aug 8 , 2021