देहरादून,पिछले साल हमने श्री भूपेन्द्र मैठानी अध्यक्ष चोपता तुंगनाथ पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले समिति के द्वारा उच्च हिमालय छेत्र में पेड़ों के रोपण बढ़ाने के लिए कोरोना काल मे चोपता तुंगनाथ भगवान के श्री चरणों मे गंगोत्री भोज वासा से मंगवाए गये भोज पत्र बुरांस ,फर आदि के पेड़ों को रोपण करने हमारे साथ पूर्व प्रोफेसर ईद्रमणि सेमवाल वनस्पति विज्ञान डीएवी पीजी कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय ,पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर एस पी नोटियाल बिक्री जीतमणि पैन्यूली पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के साथ ग्रामीण क्षेत्र के एंव हरिद्वार ,बनारस ,कलकत्ता आदि जगह महाराष्ट्र के पर्यटक मौजूद रहे।( भारी वर्षा में भगवान तुंगनाथ ने हिमालय दिवस मनाने के लिए वृक्षारोपण करने के लिए आशीर्वाद देते हुए इंद्र भगवान )पर्यटकों की वृक्षारोपण यादगार फ़ोटो सूट करते हुए सम्पादक एंव पूर्व संरक्षक मंदिर समिति जीतमणि पैन्यूली
इस अबसर पर वहां के टैक्सी यूनियन होटल यूनियन घोड़े खच्चर यूनियन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया लिया ।इस हिमालय दिवस पर उन्होंने नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं । पहाडोंकीगूँज के कार्यलय में केशव रॉवत आदि पत्रकार मौजूद रहे। पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र को स्वर्गीय बहुगुणा जी के आशीर्वाद संपादक के रूपमे एवं सलाह कार संपादक के रूप में सदैव जीवित रहते हुए मिलता रहा है। हमारे लिखवार गाँव में हमने प्रधान बनने पर श्री देव सुमन की पुण्य तिथि 25 जुलाई 1988 को वृक्षारोपण कार्य करने के लिए उनको आमंत्रित किया इतने सरल शांत स्वभाव के वह 25 जुलाई की तपती दोपहरी में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंहुचे ।और वृक्षारोपण कर वापिस टिहरी आगये।
पहाडोंकीगूँज के माध्यम से युवाओं को सन्देश लिखते हुए सम्पादक स्व सुंदर लाल बहुगुणा जी
आगे पढ़ें
देहरादून,19 फरवरी2011 से ने 5 साल से आयोग में रुकी अबर अभियंता ओं की नियुक्ति की विज्ञप्ति मुकेश रतूड़ी एवं बेरोजगार साथियों ने दी उसका 10 सितंबर 2011में प्रकाशन के बाद 14 सितम्बर2011के बाद नियुक्ति प्रक्रिया सुरु हुई, श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों की मांग एवं नियक्ति कराने, पांडुकेश्वर आपदा में जयप्रकाश जलविद्युत परियोजना से राहत दिलाने, 5 जून 2012 जोशीमठ 6 जून को बद्री नाथ में पर्यावरण एंव विकास की गोष्ठी करने के बाद अलकनंदा हाइड्रो प्रोजेक्ट सुरु करने के लिए बातावरण बना । बद्रीनाथ धाम में यात्रियों की सुविधाओं के लिए टोकन व्यबस्था से जहां यात्रियों को समय पर भगवान के दर्शन करने के लिए मिले वहीं समय के सदुपयोग से स्थानीय दुकानदार के यहाँ मनपसन्द की सामग्री की खरीद कर ने से रोजगार बढ़ा। यमनोत्री के विकास में समाचार पत्र के साथ साथ राष्ट्रीय सन्तो के द्वारा कथा कराने के लिए 8 मार्च 2013 को मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री पवन उनियाल को सुझाव दिया। प्रतापनगर विधानसभा को फिकवाल घोषित करने के लिए विश्व में 2 अगस्त1991 से 22 अगस्त2019 तक प्रथम गंगाजल कांवड़ कलश सद्भवना पदयात्रा कर श्री हरीश रावत मा0 पूर्व सांसद जी को बिशम्बर दास मार्ग स्थित आवास पर भेंट कर दी उन्हीं के कर कमलों से फिकवाल घोषित करने के लिए अबसर गंगा माँ ने उन्हें श्री विक्रम सिंह नेगी मा विधायक को दिया ।पत्र ने किसानों को पचास हजार रुपये फसल छति पूर्ती एंव तीस हजार रुपये प्रेत्साहन राशि देने की मांग की है। दिल्ली सरकार ने उसका संज्ञान लिया ।केन्द्र सरकार ने किसान सम्मान निधि 6000 रूप में देश के किसानों को दे रही है। बेरोजगार,उपनल,होमगार्ड ,पीआरडी ,पुलिस ,आंगनबाड़ी आदि की मांगे के मानदेय बढ़ाने ,स्थानीय ठेकेदारों को सरकार की सुविधाएं देने,नबार्ड से पशुपालन मुर्गी, मछली, क्लस्टर खेती को बढाने,
https://youtu.be/oLs6zAM7liY
गैरसैंण राजधानी आंदोलन को सफल बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यावरण विद स्व. सुंदर लाल बहुगुणा जी के 94 वें जन्मदिन के पूर्व साक्षात्कार का प्रकाशन करने के बाद ग्रीष्म कालीन राजधानी श्री त्रिवेंद्र सिंह रॉवत सरकार ने घोषित किया।
https://youtube.com/shorts/mcBBUk330gk?feature=share
प्रदेश के आयुर्वेद डाक्टरो की मांग प्रमुखता से प्रकाशित कर आखिर तक प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने में स्वास्थ्य विभाग की मांगों के लिए सहयोग जारी है ।
प्रदेश के विकास में केदारनाथ आपदा 15,16 जून सन 2013 के बाद tv चैनलों ने प्रदेश की खराब तस्वीरों को दिखाया पर्यटन व्यबसाय चौपट कर दिया । इनके विकल्प के लिए सोसियल मीडिया को बढ़ाने का संकल्प लिया जुलाई 2013 से अक्टूबर2013 तक संयोजक के नाते उत्तराखंड पत्रकार संगठन समन्वय समिति की 11 बैठकें करते हुए माo विधायकों ,मा0अध्यक्ष विधानसभा की संस्तुति सरकार को दीगई ।श्रीमान राज्यपाल का साक्षात्कार करते हुए पत्र में प्रकाशन के बाद पहाड़ों में ofc लाइन बिछाने का कार्य सुरू होने से जहां देश में सोसियल मीडिया को बढ़ावा देने से हजारों लोगों को रोजगार मिलने लगा है । देश विदेश में कार्य रत भारतीयों को घर की आँखों देखी जानकारी मिलने लगी है ।उनके विदेश मन लगने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है। गाँव में बैंक की सेवा के लिए ग्राहकों को अपना समय घण्टों गवाना नहीं पड़ रहा है।साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार सस्ते दर पर न्यूज पोर्टल से होने लगा है । पढें लिखें लोगों को देश के कोने कोने में सुंदर राष्ट्र की सुंदरता की जानकारी जहां मिलने लगी है वहीं बेरोजगारी में झूज रहे लोगों की भेजी खबर सोसियल मीडिया में चलने के बाद tv चैनलों को चलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस महा योजना के सफलता से कई संघठनों के अध्यक्ष विकास के लिए काम कर रहे हैं।
बड़े मिशन में आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं ।
आज के समय देश के बच्चों युवाओं में फाष्ट फ़ूड खाने व कु व्यसनों से नपुंसकता बढ़ रही है ।जिससे देश की आने वाली पीढ़ी कमजोर होने लगेगी । स्वस्थ बच्चों से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। देश के हित में कोरोना महामारी में किसानों की मेहनत से देश के लिए बरदान सावित हुई। किसानों की सबसे ज्यादा पौष्टिक फसलें में काला धान है, बताया जाता है कि इस धान से निकले चावल में विटामिन बी, ई के अलावा कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन तथा जिंक आदि प्रचुर मात्रा में मिलता है। ये तत्व मानव शरीर मे एंटी ऑक्सीडेंट का काम करते है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह चावल कैंसर एवं मधुमेह रोग में उपयोगी माना जाता है। इसके सेवन से रक्त शुद्धीकरण भी होता है। साथ ही इस चावल के सेवन से चर्बी कम करने तथा पाचन शक्ति बढ़ने की बात कही जा रही है। काला गेहूँ,काली हल्दी, काला अदरक, काला आलू की फसलों को सरकारी जीन्स घोषित कराने से ( इसका उत्पादन बढ़ेगा, यह सभी प्रकार की फसलें कोरोना महामारी से बचाने ,हृदय रोग से,सुगर ,मृगि, कैंसर थाइराइड, गठिया वायु वजन घटाने के काम करती हैं )जहाँ किसानों को मिनिमम स्पोर्ट प्राइज मिलने लगेगी वहीं ।फसल बीमा योजना लागू होगी ।सरकार की किसानों की आय दुगना करने की योजना में निरन्तर बढ़ोतरी होती रहेगी। किसानों की कम जोत पर महंगी फसल से आय बढ़ेगी साथ देश मे बहुगुणकारी फसलों के उपयोग करने से जनजीवन में सुधार होने लगेगा ।वही विश्व में उक्त अनाजो ,कन्दो की मांग होने से सरकार को विदेशी मुद्रा अतिरिक्त मिलने लगेगी। देश का मुद्रा भंडार बढ़ने से देश का विकास बढ़ेगा। वहीं विदेशी कर्ज को लौटाने में हमें प्रयाप्त विदेशी मुद्रा होने से दिक्कत नहीं होगी। देश मे इस मिशन को सफल बनाने के लिए।
सुधी पाठकों से अनुरोध है कि देश के विकास के लिए आप 1 रुपया की सहयोग राशि ,gogalepay, PTM 9456334283 से भेजना चाहें। नाम:pahadon ki goonj
खाता स0: 705330110000013
IFS,Code:BKID0007053 BOI देहरादून
वट्सप न0 8755286843