डोईवाला। पहाडोंकीगूँज,प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रशेखर आर घोड़के ने मंगलवार से अपनी सेवा करने का योगदान दिया है। उन्होंने डोईवाला कोतवाली की कमान सम्भाली है। कोतवाली की कमान संभालते ही प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा कि प्राथमिकताओं के आधार पर वो समस्याओं का समाधान करेंगे।
इस दौरान उन्होंने कोतवाली में डोईवाला प्रेस क्लब के पत्रकारों से बातचीत की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व संरक्षक सम्पूर्ण सिंह रावत ने प्रशिक्षु आईपीएस से कहा कि क्षेत्र में युवा वर्ग व स्कूली बच्चे घातक नशे की चपेट में आ रहे हैं जिस पर कड़ाई से कार्यवाई की जानी चाहिए।
प्रेस क्लब महामंत्री सी.एम. कोठियाल ने कहा कि जॉलीग्रांट, भानियावाला और अन्य क्षेत्रों के मुख्य बाजार में छोटे-छोटे बच्चे भीख मांगते दिखाई दे रहे हैं। जो बाजार खरीददारी करने गए लोगों के पीछे पड़ जाते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार नवल यादव ने मिल रोड पर जाम से लोगों को हो रही परेशानियों की बात कही। इस अवसर पर राजेंद्र वर्मा, ज्योति यादव, प्रीतम वर्मा, भाजपा नेता संजीव सैनी, रामकिशन, बलविंदर सिंह, रजनीश सैनी, संजय राठौड़, प्रियांशु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी श्रीनगरने मांस विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की
Wed Apr 6 , 2022
श्रीनगर गढ़वाल, पहाडोंकीगूँज,जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशों पर आज उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह की अध्यक्षता में शहर के समस्त मांस विक्रेताओं के संचालनों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शहर को साफ-सूथरा बनाये रखने के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। उपजिलाधिकारी ने शहर […]

You May Like
-
आयर्न छात्र संगठन की धूम
Pahado Ki Goonj October 16, 2017