*Vvip कार्यक्रम का रूट प्लान*
————————————-
टिहरी, आज स्वीडन के महामहिम राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया रिनेट के रामझूला भ्रमण के लिए रहे हैं ।इस
संबंध में विदेशी शाही मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए उनके भ्रमण संबंध में योगेंद्र सिंह रावत बरिष्ट पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए यातायात ओर सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। राजा रानी और उनके 43 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के भ्रमण के दौरान निम्न याता यात व्यवस्था की जाएगी।
1- 10.25 से 1200 बजे तक PWD तिराहा से तपोवन तिराहा आम लोगो के पैदल ओर वाहन से प्रयोगार्थ पूर्णतया बन्द होगा।
2- रामझूला पुल भी आम जनता के लिए इसी अवधि में बंद रहेगा
3- खारा श्रोत बाईपास जनता के लिए खुला रहेगा।
4- स्नान करने वाले श्रद्धालु नाव घाट से रामझूला रोड पर नही आ पाएंगे।
5- रामझूला रोड पर दुकाने खुली रहेंगी पर व्यापारी वाहनों को सड़क पर पार्क नही करेंगे।
6- ढाल वाला में कोई भी भारी वाहन सड़क के किनारे नही खड़ा कर पायेगा।
इस बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को उक्त समय पर अपनी यात्रा को मार्ग परिवर्तित मार्ग को देखते हुए करनी चाहिए।