माननीय आदि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज, माननीय रावल 1008 श्री इश्वर प्रसाद नंबूरी श्री बद्रीनाथ , डॉ कमल टावरी आईएएस आदि गण मान्य लोगों ने 6 जनवरी- 2024 मीडिया को संवैधानिक अधिकार देने के लिए प्रेस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दी गई। प्रेस महाकुंभ हरिद्वार मे श्री रामलीला मैदान में आयोजित हुआ और सफल रहा देश विदेश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने की कोशिश करने वाले साथियों ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है। आपातकाल में प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए 30मई से 5 जून 2021 मे अपने निवास स्थान लिखवार गाँव पट्टी भदुरा प्रतापनगर टिहरी बाँध प्रभावित एवं गंगोत्री से केदारनाथ वाया कोटाल गाँव मोटर मार्ग पर स्थित पवित्र स्थल पर , धरना प्रदर्शन मोन व्रत कोरों ना काल में 350 से ज्यादा पत्रकार साथियों ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपना बलिदान दिया और उन्हें अनुग्रह राशि की फूटी कौडी भी नहीं दी गई । तब आपातकाल मे मीडिया को संवैधानिक अधिकार देने के लिए धरना प्रदर्शन मोन व्रत रख कर मांग पूरी करने के लिए धरना दिया । देहरादून से प्रकाशित पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र में इस खबर का प्रकाशित किया गया था इस समाचार का संज्ञान माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 21 सितम्बर को लिया, 23 नवंबर 2021 से अब माननीय राष्ट्रपति जी को निर्णय लेने की अपेक्षाओं पर भरोसा है परंतु राष्ट्रपती जी तक पत्रावली भेजना देश में मैकाले की शिक्षा पाये लोक वित्त से वेतन पाने वाले अधिकारी यों पर निर्भर है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को संवैधानिक अधिकार देने के लिए ज्ञान रखने वाले अधिकारियों से सम्भव होगा।आज चौथी जयन्ती के समापन दिवस पर मन में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 9 दिसंबर 2021 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 110 राष्ट्राध्यक्षों के अमेरिकी राष्ट्रपति जो वायडाॅन के वर्चुअल सम्मेलन में देश का सच कहा है । प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने की हार्दिक शुभकामनाएं अपने तीसरे कार्यकाल मे 110 देशों के समक्ष कहे वचन पूर्ण करने के लिए माननीय सांसदों की संस्तुति लेने का प्रयास करते हैं । कोरों ना काल में बलिदान देने वाले एवं अन्य समय पर बलिदान देने वाले पत्रकार साथियो को श्रद्धांजली देते हुए कोटि कोटि नमन करते हैं😭 🙏