देहरादून, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाते है। नेहरु जी का बहुत अच्छे घर से लालन पालन हुआ उनके पिता जाने माने वकील थे। उनका लालन पालन अच्छा हुआ है वह सब बच्चों के लिए अच्छा ही सोच कर अपना जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाने का कार्य किया हैं। उन्होंने सोचा होगा कि देश की सरकार कभी न कभी बच्चों के बारेमें अच्छा सोचने लगेगी। उनकी
https://youtu.be/Tz_MK24PoLo
शिक्षा दीक्षा इंग्लैंड में हुई है वहाँ के बच्चे कभी रोते नहीं है। यानि इतना लालन पालन वहां की सरकार के शक्त नियम कानून के चलते बच्चों में ख़ुशी का माहौल विकसित करने के लिए किये गए हैं। दूसरी तरफ ,वहाँ के आस पड़ोस के लोग शराब पीकर हला करते हैं तो पड़ोसी उनको पूछताछ कर मदद करने के लिए पूछता है ।यदि मदद वह नहीं मांगते हैं तो पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्यवाही करने से नहीं चूकते। यहां ऐसा नहीं है इससे माहौल बच्चों के लिए ठीक नहीं हो सकता जिस घर ,के आस पड़ोस में शराब, अन्य व्यसनों से माहोल खराब हो रहा है वहां से अच्छे बच्चों की उम्मीदों के लिए सोचने के लिए सामाजिक सुरक्षा के लिए नियम शक्ति से लागू करने चाहिए।माहौल यदि खराब होरहा है और कार्यवाही नहीं हो रही है वहां के बच्चों का भविष्य कैसे होगा। यह प्रश्न है उस देश के लोगों के परिवार किसी भी बच्चे का बौद्धिक विकास में उसके साथ अभद्रता माँ बाप न करें इसकी शिकायत होने पर अधयापक की शिकायत पर माँबाप को सजा है। अभी हमारे मित्र डॉ राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी आयरलैंड अपने बेटी जवांई को मिलने गये थे उन्होंने बताया कि आयरलैंड में दो जीव हैं बच्चे का काम रोना एंव कुत्ते का काम भौंकना है। पर वहाँ न बचा रोता है नहीं कुत्ता भौंकते हैं ।इतना उनकी सरकार की नीतियों से लोगों के परिवार को खुशहाल जीवन जीने के लिए कानून बनाये गये हैं । स्कूल मास्टर बच्चों को पूछते है कि आपके माँबाप ने आपको पीटा तो नहीं है ।जिस विभाग में पति नोकरी करते हैं।वह का बॉस घर फ़ोन कॉल कर पति को पूछ लिया करते हैं कि आपसी व्यबहार पति का कैसा है।शायद जवाहरलाल नेहरु जी ने भी भारत के नॉनिहलो के खुसहाल जीवन जीने के लिए सोचे होगा कि आजादी के बाद जीतने भी कल कारखाने लगे विदेशी सहायता से लगे हुए हैं जो अब सरकार के चलते बन्द होते नजर रहे है।देश में सरकार प्रथम जवाहरलाल नेहरु जी का जन्मदिन हैप्पी चिल्र्डन दिवस है देश के आम नागरिकों के जीवन स्तर सुधारने केलिए विकास का मॉडल तय करने की आवश्यकता है। इसके लिए स्वच्छ मन से देश के भविष्य बच्चों के लिए उनके परिवार के रोजगार गारंटी देने की नीतियों को लागू करने की आवश्कता है। देश महान होने के लिए गावँ गावँ में घर घर को रोजगार गारंटी के लिए खेती को बढ़ावा देने के लिए लिए शक्ति से कानून को लागू कर विज्ञान का ज्ञान बढाने के वैज्ञानिक आधार बनाकर करने से होगा । सब बच्चों के लिए खुशहाल जीवन जीने का काम करने के लिए सबको पक्ष विपक्ष को देश हित मे एक होने की आवश्यकता है। नेहरू जी गुलाब लगाने को हम सबके चेहरों पर गुलाब जैसे सुंदर लाने के लिए हमें बनाने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए काम करते रहे ने की आवश्यकता है
आज की कांग्रेस को नेहरू का राष्ट्र धर्म अपनाने की आवश्यकता है न कि देश को कमजोर करने की नेहरू जी ही थे जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में आर एस एस को शामिल होने का मौका दिया है ।यह राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने के लिए है।
हमारे प्रधानमंत्री जी को चीन की दोस्ती से भी सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि चीन पीछे से छुरा घोपने से नहीं चूकता जिससे देश के विकास में रुकावटे अति है तो उसका सीधा असर परिवार के विकास पर पड़ने से घर बच्चों पर पड़ता है चीन रिलायंस इंडस्ट्रीज के माध्यम से मोबाइल व सेट लाइट के पुर्जो की सप्लाई महंगे दर पर बिक्री कर रह है । राष्ट्रीय चरित्र विकसित करने के लिए हमे दृढ़ता से कार्य करने की कार्य संस्कृति विकसित करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से अधिकारियों काम करने की आवश्यकता है। टी यन शेषन जैसे अधिकारी को सरकार को ख़ुर्शी पर बिठाने की जरुरत है।तब जवाहरलाल नेहरु जी का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में हमेशा हैप्पी चिल्र्डन दिवस होगा। सभी देश के नने मुने बच्चों के उज्वल भविष्य की आशाओं के साथ।