देहरादून:आप सभी 673000 सुधी पाठकों का हृदय से कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हैं। आपसे अपनी जीवन साथी के साथ को शेयर करते हुए हर्ष हो रहा है।आज हमारे विवाह बंधन के 49 बसन्त पार करते हुए हमें अपने पीछे ढाल के रूप में पत्नी श्रीमती सुशीला देवी के व्यवहार से आनंद की अनुभूति होती रही है।कि हमें मनुष्य होने का अनुमान हमारे जीवनसाथी के साथ बना हुआ है।हमारे द्वारा समाज के लिए सेवा तन मन धन से करने में उनको ही ज्यादा कष्ट उठाने पड़े हैं । उनकी सद्भावना से अपना जीवन का बहुमूल्य समय देश ,समाज सेवा मे लगाने का अबसर मिला रहा है। इस लिए मनुष्य रुप मे मनन करते हुए हम मनुष्य बने रहे। आज मैं देहरादून में हूँ जीवन साथी टिहरी बांध प्रभावित काला पानी छेत्र प्रतापनगर लिखवार गावँ में नातियों के साथ हैं ।हम मानव सेवा के लिए छुटे हुए कार्य पूर्ण करने के लिए मनुष्य जीवन में जियें यही अपने जीवन के लिए आपसे दुवा चाहने की अपेक्षा करते हैं।
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों ने ली शपथ
Thu Dec 6 , 2018
बड़कोट : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों ने ली शपथ बड़कोट / नगर पालिका परिषद बड़कोट कार्यालय परिसर में आज नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत व सातों सभासदों ने शपथ ग्रहण की। सभासदों में परिता रावत, मधु टम्टा, जयमाला चौहान, हरदेव रावत, संजय अग्रवाल, त्रेपन असवाल, रामदुलारी डोभाल […]
