प्रदेश के पंतनगर विश्वविद्यालय व अन्य को अनुशंधान कर प्रदेश व देश को आगे दुग्ध उत्पादन को बढाने के लिए अपनी छमता दिखाएं
प्रदेश के दुग्ध उत्पादन के रिटेल को बढ़ावा दे,
देहरादून, जीतमणि पैन्यूली पूर्व संरक्षक श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने कहा कि पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र के सुझावों टुकन व्यबस्था आदि का संज्ञान मंदिर समिति ने लिया तब से प्रत्येक यात्री अपने समय के अनुसार मंदिर के दर्शन वर्ष2012 से करतें हैं ।साथ ही यात्रियों को समय के सदुपयोग करते हुए स्थानीय स्थानों के देखने का समय मिलने लगा ।स्थानीय दुकानदार की बिक्री बढ़ने लगी।इस व्यबस्था का जहां पत्र पोर्टल ने पहुचाने का कार्य किया वहीं यात्रियों ने संदेश को देश में दूसरे यात्रियों तक पहुंचाया।यात्रियों में विश्वास की भावनाओं को जगाने का काम किया गया है।इन उपायों के करने से यात्रा में रिकॉर्ड बृद्धि हुईं। काम करने से समाचार उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की कहावत पेड़ और भेड़ रही है।इसका तात्पर्य यह है कि जहां फल दार, चारापत्ती के पेड़ों को लगाकर अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए काम करें वहीं भेड़ से अभिप्राय यह है कि पशुपालन से खेतों के लिए गोबर,भोजन बनाने के लिए गैस सुलभ होती है।साथ ही दुग्ध, से घी, पनीर से पकोड़े, सब्जियों ,समोसे अन्य उत्पाद बनाने का कार्य से रोजगार के अबसर शादियों समारोह में प्रयोग करने से कारीगरों,मजदूरों को मिलता है।मावा के बगैर कोई मिठाई नहीं बनती है , मखन का प्रयोग घरों, होटल , रेस्टोरेंट, चिकित्सालयों , शिक्षा के रेजिडेंशल छात्रावासों ,तीर्थ यात्रा में,सेनाओं के सेंटरों प्रयोग करते हैं, छांस से कड़ी ,गैस ,भोजन पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रयोग करते हैं। प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए व पलायन रोकने के लिए दुग्ध उत्पादन की ओर सरकार को ज्यादा से ज्यादा बढ़वा देने की आवश्यकता है। देश में दुग्ध उत्पादन की कमी को पूर्ण करने के लिए प्रदेश के पंतनगर विश्वविद्यालय व अन्य को अनुशंधान कर प्रदेश व देश को आगे दुग्ध उत्पादन को बढाने के लिए अपनी छमता दिखाएं ।प्रदेश में दुग्ध उत्पादन की कमी को दूर करने के लिए बृहद योजना बनाई जाय।
ज्यादा लोगों को पशुपालन से जोड़ने पर प्रदेश में रोजगार के असंख्य अबसर पैदा होंगे खेती किसानी के सभी फसलों के लिए पर्याप्त खाद मिलेगीप्रदेश के लोगों को जहां दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से अच्छा लाभः मिल रहा है वहीं प्रदेश सरकार को सर्कुलर जारी कर दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के उत्पाद प्रदेशवासियों से खरीदें ने के लिये आगे आने के लिए अपील करें। साथ ही प्रचार प्रसार के लिए इभेंट लगानी चाहिए। लाकडॉन में प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है।अब देखना है कि सरकार बोर्ड कब तक संज्ञान लेता है