प्रदेश में जनता के नाम से कर्ज लेकर ,सड़क आदि विकास के घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। जनता पलायन करते जा रहीं हैं। इस प्रकार
प्रदेश के पलायन रोकने के लिए नाबार्ड से प्रत्येक परिवार के लिए पशुपालन के लिए 5 लाख को 80% सब्सिडी पर रोजगार के लिए दिया जाय। खेती के लिए जंगली जानवरों,बीमारी से बचने के लिए ऑर्गनिक काली हल्दी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। विशेष कर टिहरी जनपद के लिए टिहरी बाँध में बोटिंग लांच करने के लिए प्रतापनगर, घनशाली,चीनयाली सोर मे विकसित करने से होमस्टे को बढ़ावा दिया जाय।