रूड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सालियर से मंगलौर की ओर जा रहे बाईपास पर पनियाला के समीप एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से सतवीर निवासी इक्कड़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। सतवीर की गला रेत कर हत्या की गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
सतवीर के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सतवीर पंजाब जाने के लिए सोमवार की शाम को घर से निकला था। उसके साथ दो युवक और थे जो उसे अपने साथ ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रुड़की विवेक कुमार और कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सीओ रुड़की विवेक कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। सतवीर के पास से उसका मोबाइल भी नहीं मिला है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस सभी तथ्यों को जोड़कर जांच कर रही है।
लव जिहाद में हुई हत्या के विरोध में साधु संतो ने रखा उपवास
Tue Aug 30 , 2022
हरिद्वार। झारखंड के दुमका में लव जिहाद के कारण हुई अंकिता की हत्या की आग उत्तराखंड तक पहुंच गई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में अंकिता की हत्या को लेकर साधु-संतों में उबाल है. हरिद्वार के श्री परशुराम घाट पर संतों ने एक दिन का उपवास रख अपना विरोध जताया है। […]

You May Like
-
उत्तराखंड की संछिप्त खबरें
Pahado Ki Goonj July 22, 2018