HTML tutorial

कुत्तों से बचने के लिए युवक ने किया कई राउंड फायर, पहुंचा सलाखों के पीछे

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार खेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात एक युवक ने अपनी जान बचाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से हवा में कई राउंड फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते से बचने के लिए हवा में फायरिंग की। लेकिन गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंदूक सहित हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौर हो कि गौलापार खेड़ा गांव में रात को फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घर से बाहर निकले, जिसके बाद उन्होंने एक युवक को हवा में दनादन फायरिंग करते देखा। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंदूक सहित हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह खेत में पानी लगाने जा रहा था इस दौरान कुत्ते उसके पीछे पड़ गए और कुत्तों से बचने के लिए उसने हवा में कई फायरिंग कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है कि युवकों धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जबकि युवक की लाइसेंसी बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। युवक की फायरिंग से किसी को नहीं नुकसान नहीं पहुंचा है और पकड़े गए युवक का नाम पंकज उप्रेती है।

Next Post

सीएम ने आंचल अमृत योजना का किया शुभारंभ, 338 मीट्रिक टन दूध कराया जाएगा उपलब्ध

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी में आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों के पोषण स्तर को सुधारा जाना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा हफ्ते में एक दिन विटामिन युक्त दूध इन स्कूली […]

You May Like