नई दिल्ली। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश एक बार फिर एकजुट हो गया। इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोग रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये जलाए। दिल्ली एनसीआर से लेकर देश के कोने-कोने से लोगों ने घरों के बाहर दीये और मोमबत्ती जलाकर ये संदेश दिया कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाते हुए तमिलनाडु के चेन्नई सेंट्रल में सोसायटी के लोगों ने अपने घरों की सारी बत्तियां बंद कर दी और घरों में कुछ दीपक जलाए, जिसके बाद सोसायटी का नजारा बहुत ही ज्यादा मनमोहक दिखाई दिया। अहमदाबाद में लोगों ने अपने घरों की बत्तियाँ बंद कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सभी को अपने घरों की सभी लाइटों को आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बंद करने का अनुरोध किया था। जिसपर पूरे देश ने अपने घरों की बालकनी में दिये जलाए हैं। आज रात 9 बजे 9 मिनट पर पीएम मोदी के आह्वान पर चेन्नई में लोग मिट्टी के दीये जलाए। सभी लोगों ने घरों की लाइट बंद कर दी और सिर्फ एक मोमबत्ती या श्दीयाश् जलाया है। इस दौरान लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई है। वहीं उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में भी लोग घर की बीजली बंद कर घर से बाहर आ गए और दीये जलाकर करोड़ा के खिलाफ देशभर में जारी जंग में एकजुटता दिखाई। इस मौके पर शहर के हााथी बड़कला क्षेत्र में बच्चों ने गो करोना गो के नारे भी लगाए। इस दौरान लोगों ने शहर में आतिशबाजी भी की।
आखिरी हफ्ते में और सख्ती की तैयारी, छह की जगह तीन घंटे हो सकती है लॉकडाउन में छूट की सीमा
Mon Apr 6 , 2020