आरोपी के बच्चा चोर गिरोह से जुडे होने की आशंका
रुड़की। शनिवार सुबह रामपुर गांव में दिनदहाड़े घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों का अपहरण करके भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपित को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित के बच्चा चोर गिरोह से जुडे होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी शमशेर ट्रक चालक है। शनिवार की सुबह शमशेर का बेटा हमवाद (डेढ़ साल) घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां पर एक युवक आया। युवक ने मौका देख कर आइस्क्रीम दिलाने के बहाने से हमवाद को उठा लिया। उसने बच्चे को कमर में बांधी एक झोली में डाल लिया और वहां से फरार हो गया। इसके बाद आरोपित यहां से दूसरी गली में पहुंचा।
आरोपित ने यहां पर भी घर के बाहर खेल रहे दो साल के बच्चे को गोद में उठाकर भागने लगा। इसी बीच दोनों बच्चे जोर जोर से रोने लगे। इसी दौरान गली में खड़े एक युवक ने देखा कि बच्चे को एक अनजान युवक उठाकर ले जा रहा है। यह देख उसने शोर मचाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया। युवक को अपनी तरफ आता देख उक्त युवक तेज गति से भागने लगा। इसी दौरान घरों से अन्य लोग भी बाहर आ गये और घेराबंदी कर दी।
लोगों ने बच्चों का अपहरण कर भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने उसे बुरी तरह से पीटा। आरोपित के पास एक बैग भी मिला है। सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोपित के कब्जे से दोनों बच्चे बरामद किये गये।
पकड़े जाने के बाद आरोपित युवक अपने बारे में बार-बार गलत जानकारी दे रहा है। पुलिस आरोपित से गहनता से पूछताछ कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद इस मामले से जु़डी अन्य जानकारी भी सामने आएगी।
जिस तरह से आरोपित युवक ने दिनदहाड़े दो बच्चों को उठाकर वहां से भागने का प्रयास किया। उससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपित बच्चा चोर गिरोह का सदस्य है। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपित के साथ कुछ अन्य लोग जुड़े हुए है या नहीं। इसकी जांच चल रही है।
आगे पढ़ें
जी-20 एंटी-करप्शन वर्किग ग्रुप की बैठक का समापन
देहरादून। शनिवार को जी-20 एंटी-करप्शन वर्किग ग्रुप की बैठक का समापन हो गया। जिसमें भ्रष्टाचार से निपटने के लिए चर्चाएं हुई थी और कुछ निर्णय भी लिए गये।
शनिवार को जी-20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक, जिसका उद्घाटन 25 मई को रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भटृ ने किया था, शनिवार को टिहरी में संपन्न हुई। बैठक में 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और यूएनओडीसी , ओईसीडी , एगमॉन्ट ग्रुप , इंटरपोल और आईएमएफ सहित 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 प्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी थी। मीटिंग की अध्यक्षता राहुल सिंह, अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और अध्यक्ष जी20 एंटीकृकरप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग ने की। बैठक की सह-अध्यक्षता इटली के टास्क फोर्स के प्रमुख, जी20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के सह-अध्यक्ष जियोवन्नी टार्टाग्लिया पोलसिनी और इटली के ही पूर्णाधिकारी मंत्री, विदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री फैब्रिजियो मारसेली ने की। पिछले तीन दिनों में, एसेट रिकवरी, भगोड़े आर्थिक अपराधियों, सूचना साझा करने के लिए सहयोग के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संस्थागत ढांचे और आपसी कानूनी सहायता से संबंधित कई प्रमुख विषयों और क्षेत्रों पर गहन और उत्पादक विचार-विमर्श हुआ है। प्रतिनिधियों ने बैठक में भ्रष्टाचार को रोकने और उससे मुकाबला करने के लिए तीन उच्च स्तरीय सिद्धांतों पर सहमति व्यक्त की। ये सिद्धांत जिम्मेदार सार्वजनिक निकायों और प्राधिकरणों की अखंडता और प्रभावशीलता को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिए कानून प्रवर्तन संबंधी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सूचना साझाकरण को मजबूत करना और भ्रष्टाचार से संबंधित संपत्ति वसूली तंत्र को मजबूत करना। एसीडब्ल्यूजी के पहले दिन, लिंग और भ्रष्टाचार पर एक साइड इवेंट भी आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने मुख्य भाषण दिया। इस आयोजन के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भ्रष्टाचार के लैंगिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया, जिस तरह से महिला सशक्तिकरण आंतरिक रूप से भ्रष्टाचार विरोधी पहलुओं से जुड़ा हुआ है और लैंगिक संवेदनशील शासन और नीति निर्माण की आवश्यकता है। प्रतिनिधियों को ऋषिकेश में प्रवास के दौरान भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत और व्यंजनों के स्वाद लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ। भारत एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग की तीसरी बैठक के लिए 9-11 अगस्त को फिर से कोलकाता में प्रतिनिधियों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई को मजबूत करने के जी20 एजेंडे को और गति प्रदान करने के लिए भारत अब तक की पहली व्यक्तिगत भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी भी करेगा।
आगे पढ़ें
फोटो डी 6
दो आबकारी अधिकारी निलम्बित
देहरादून। दुकानों के व्यवस्थापन में नाकाम जिला आबकारी अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए उत्तराखण्ड आबकारी विभाग द्वारा जहंा दो आबकारी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है वहीं एक आबकारी अधिकारी को आबकारी मुख्यालय में संबद्ध करने के आदेश जारी कर दिये गये है।
मिली जानकारी के अनुसार सचिव आबकारी हरी चंद्र सेमवाल ने उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल को निलंबित करने के साथ ही अल्मोड़ा जिले के जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल को आबकारी मुख्यालय में संबद्ध करने के आदेश जारी कर दिये गये है।
बता दें कि उत्तराखण्ड में नई आबकारी नीति लागू हुए काफी समय हो गया है। लेकिन अभी तक कई दुकाने ऐसी है जो उठ नहीं पायी है। जिसके चलते सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐसे में सचिव आबकारी द्वारा यह बड़ी कार्यवाही की गयी है। सूत्रों का कहना है कि उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी जिले के डीएम और अपने विभाग के सीनियर अधिकारियों को ठेके उठान को लेकर गलत जानकारियां दे रहे थे। जिसकी जांच हुई तो उन्हे निलम्बन झेलना पड़ा। वहीं चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी गलत जानकारी ठेके उठान को लेकर दे रहे थे वहंी अल्मोड़ा के जिला आबकारी अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत हुुए ही अवकाश पर चले गये थे। जिसे गम्भीरता से लेते हुए संचिव आबकारी द्वारा यह कार्यवाही की गयी है
आगे पढ़ें
दस्तावेज न दिखाने वाले पटवारी-लेखपाल भर्ती से बाहर
देहरादून। अपने दस्तावेज नहीं दिखाने वाले 90 अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी-लेखपाल भर्ती से बाहर कर दिया है। इन सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की सूची आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए 24 अप्रैल से चार मई के बीच बुलाया गया था। इनमें से 85 अभ्यर्थी ऐसे है, जो निर्धारित तिथियों पर अपने अभिलेख लेकर नहीं पहुंचे। इस वजह से उनके अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो पाया। लिहाजा, आयोग ने इन सभी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया। परीक्षा में पास होकर भी नौकरी से वंचित हो गए हैं। इसी प्रकार पांच अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने दिव्यांग कोटे में अपना दावा पेश किया था। इन सभी को अभिलेख सत्यापन में बुलाया गया तो विज्ञापन की शर्तों के हिसाब से दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं दिखा पाए। इस वजह से इन पांचों को भी पटवारी-लेखपाल भर्ती से बाहर कर दिया गया है। आयोग सचिव के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों के नाम इसमें शामिल हैं, वह आयोग की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर देख सकते हैं। इनमें से किसी को भी अब भर्ती में आगे शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा।
आगे पढ़ें
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी स्कूल बस,बाल-बाल बचे शिक्षक
हरिद्वार। सड़क दुर्घटना में शनिवार सुबह एक स्कूल बस के अनियत्रिंत हो जाने से बस सड़क पर ही पलट गयी। हालांकि बस में बैठे सभी शिक्षकों को पुलिस द्वारा सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत चिंडियापुर चैक पोस्ट के पास लखीमपुर खीरी से आई शिक्षक यात्रियों की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
इस दौरान चिड़ियापुर पिकेट पर तैनात कॉन्स्टेबल जयदेव और पीआरडी बालकराम द्वारा तुरंत बस का पिछला शीशा तोड़कर शिक्षकों को सकुशल बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कुछ शिक्षकों को थोड़ी बहुत मामूली चोटें आई हैं जिनको प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है। पुलिस के इस कार्य को बस में सवार समस्त शिक्षकों द्वारा धन्यवाद किया गया।
आगे पढ़ें
55 साल के पुलिस कर्मियों की चारधाम यात्रा में नहीं लगेगी डयूटीःडीजीपी
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक चारधाम यात्रा में 15 लाख श्रद्धालु दर्शन कर अपने गंतव्य को लौट गये हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में 55 साल के पुलिस कर्मियों की डयूटी ना लगाने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं।
आज यहां अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के सगुम दर्शन और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के जवान समर्पित हैं। अभी तक 15 लाख से अधिक (गंगोत्री में 3,12,422, यमुनोत्री में 2,82,857, केदारनाथ में 5,37,065, बदरीनाथ में 4,39,782, हेमकुण्ड साहिब में 8,551) श्रद्धालु चारधाम दर्शन कर अपने गनतव्यों को प्रस्थान कर चुके हैं। हाईएल्टीट्यूड, विपरीत परिस्थितियों, लम्बी ड्यूटी और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की चारधाम ड्यूटी नहीं लगाने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों का निर्देशित किया है।
आगे पढ़ें
अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी दो की मौत
टिहरी। सड़क दुर्घटना में आज सुबह एक कार के खाई में गिर जाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर दोनो शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह गजा तहसील के अंतर्गत गजा-खाड़ीमोटर मार्ग पर गजा से दो किमी खाड़ी की ओर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही चंबा से 108 एंबुलेंस और पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन दोनों की मौके ही मौत हो गई है।
बता दें कि राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रोज भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई थी। कार में होल्टा निवासी चार महिला व एक पुरुष सवार थे। हादसे में पांचों लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी ओर वीरवार शाम कुमांऊ मंडल के खटीमा क्षेत्र स्थित शारदा नहर में एक ईनोवा कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। दुर्घटना में चालक सहित पांच लोगों की मौके पर हीं मौत हो गयी थी। बीते तीन दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली यह 12 मौतें बताती है कि राज्य के पहाड़ी जनपदों में लगातार सड़क हादसे हो रहे है।
आगे पढ़ें
चिन्हित अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही का विरोध कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार
किच्छा। भारी फोर्स साथ लेकर प्रशासन ने शनिवार सुबह चिन्हित 205 अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन के कार्रवाई का विरोध कर रहे कांग्रेसियों को मौके पर मौजूद बल ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए लोगों में पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, राजेश प्रताप सिंह, गुलशन सिंधी, जगरूप सिंह गोल्डी शामिल हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने लोडर लगा कर निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि व्यापारियों ने पहले ही दुकान से अपना सामान निकाल लिया था। जो कुछ बचा था वह भी स्वयं हटाने में लगे रहे। कांग्रेस के विरोध के दौरान व्यापारी उनके साथ विरोध में शामिल नहीं हुए।
लोक निर्माण विभाग ने हल्द्वानी मार्ग पर सड़क किनारे पिछले 40 वर्षों से बसे 158 लोगों को नोटिस जारी कर हटने को कहा था। पिछले दो माह से नोटिस की कार्रवाई चल रही है। नोटिस का समय पूरा होने के बाद 25 मई को लोनिवि ने दो दिन का मौखिक समय दिया था।
समय सीमा शुक्रवार को पूरी होने पर लोनिवि ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं लोनिवि के अभियान के लिए पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही विरोध की संभावना के चलते अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। जिसके चलते भारी फोर्स बाहर से मांगा गया है।
वहीं, प्रशासन की तैयारी की भनक लगने पर अतिक्रमण की जद में आए लोग भी दिनभर अपनी दुकान व घरों का सामान समेटते दिखाई दिए। अधिकांश लोगों ने कीमती सामान सुरक्षित निकाल कर पहुंचा दिया है। वहीं दुकान में नाम का ही सामान रह गया है।
अभियान के तहत भारी फोर्स की तैनाती है। किच्छा कोतवाली ने अतिक्रमण हटाने के लिए तीन प्लाटून पीएसी, तीन निरीक्षक, 14 उप निरीक्षक, 30 पुरुष कांस्टेबल व 10 महिला कांस्टेबल की मांग बाहर से की गई है। इसके अतिरिक्त सीओ किच्छा के साथ ही कोतवाली का फोर्स भी तैनात है।
आगे पढ़ें
निर्जला एकादशी 31 मई को
देहरादून। विष्णु भगवान की कृपा पाने के लिए भक्तगण उनके लिए कई व्रत रखते हैं जिनमें सबसे अधिक महत्व रखने वाला है। एकादशी व्रत. इस साल 31 मई को यह व्रत पड़ रहा है। अगर आप चाहते हैं कि विष्णु भगवान की कृपा आप पर बरसे और आपके घर में धन की कमी न हो तो आप इसके लिए विशेष तौर से भगवान विष्णु की अर्चना करने के साथ -साथ किसी ब्राह्मण, गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न, वस्त्र, बिस्तर और छाता दान करेंगे तो आपको लाभकारी फल मिलेंगे। इसी के साथ ही इस दिन मां तुलसी की पूजा भी करनी चाहिए।
पंडित उदय शंकर भट्ट ने इस बारे मेंजानकारी देते हुए कहा कि ज्येष्ठ माह की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस दिन श्रीहरि यानी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। क्योंकि ज्येष्ठ के महीने में बहुत गर्मी होती है इसीलिए दान के रूप में राहगीरों के लिएप्याऊ खोलना या जल दान करना चाहिए यानी राहगीरों को पानी पिलाना चाहिए और इसी के साथ ही गरीबों को छाता आदि दान करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ लक्ष्मी स्वरूप तुलसी की पूजा भी की जाती है। भगवान को आराध्य मानते हुए दूध, दही, शक्कर आदि से पूजन -अभिषेक करना चाहिए। व्रती को इस एकादशी के दिन पानी नहीं पीना चाहिए और द्वादशी को भगवान विष्णु की आराधना के बाद ही व्रत खोलना चाहिए।
पंडित उदय शंकर भट्ट का कहना है कि ध्यान रहे कि इस दिन तुलसी के पत्ते बिल्कुल ना तोड़ें. माना जाता है कि एकादशी और रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। उनका कहना है कि तुलसी की पूजा करनी है तो तीन-चार दिन पहले पत्ते तोड़ कररख लेने चाहिए या फिर झड़े हुए पत्तों का प्रयोग पूजा में करना चाहिए। निर्जला एकादशी के दिन दान करने से लाभकारी फल मिलते हैं।
आगे पढ़ें
दो दिन बाद फिर हेमकुंड यात्रा शुरू
चमोली। बर्फबारी के चलते रोकी गई हेमकुंड साहिब यात्रा शनिवार को शुरू हो गई है। 1500 यात्रियों को घांघरिया से हेमकुंड साहिब भेजा गया है। गौरतलब है कि बर्फबारी से हेमकुंड साहिब का रास्ता अटलाकोटी से आगे तीन किमी क्षेत्र में अवरूद्ध हो गया था। यहां पर बीते दिन ही बर्फ हटाकर रास्ता सुचारू कर दिया गया था।
तड़के प्रशासन ने हेमकुंड यात्रा पर घांघरिया में दो दिनों से यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे यात्रियों को रवाना किया गया। 1500 यात्रियों का जत्था एसडीआरएफ की देखरेख में हेमकुंड पहुंच चुका है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि यात्रा रूट पर कोई दिक्कत नहीं है।
हेमकुंड यात्रा पैदल मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुंड के बीच रास्ते में जमी बर्फ को गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट के सेवादारों व मजदूरों ने हटा दिया है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग को सुचारू किए जाने के बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है। एसडीआरएफ की टीम भी हेमकुंड तक का दौरा कर वापस लौटी है।अगर मौसम साफ रहा तो प्रशासन तड़के सीमित संख्या में यात्रियों को घांघरिया से हेमकुंड भेज सकता है।
हेमकुंड साहिब की यात्रा दो दिनों से बर्फबारी के चलते रोकी गई है। हेमकुड यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुंड तक एक फिट से अधिक बर्फ रास्ते में मौजूद थी। बर्फ के बीच बनी रास्ते में ताजा बर्फ जमी होने के कारण सीढ़ीनुमा रास्ते में खतरा हो सकता था जिससे प्रशासन ने दो दिनों से यात्रा को रोका गया था।
आगे पढ़ें
29 मई तक बिगड़ा रहेगा पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज,यलो अलर्ट जारी
देहरादून। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया गया है। भले ही बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन चारधाम यात्रा मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते प्रभावित हो रही है।
ऊंचाई वाले इलाकों में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गजर्ना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 29 मई तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 30 मई को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने के आसार हैं।