पकिस्तान मे घुसकर 300 आतंकवादियो को मारने वाली एकमात्र महिला
पुलवामा आतंकी हम्ले का करारा जवाब देने वाली अध्यम साहस की धनी वायू सेना की विंग कमांडर अनिता शर्मा का लोहा सारा भारत मान रहा है भारत की पहली महिला विंग कमांडर अनिता शर्मा ने साहसी कदम उठाकर राष्ट प्रेम का परिचय देते हुए सुबह के घने अंधरे मे लेजर बॉम से निशाना साधते हुए पकिस्तान मे आतंकीयो द्वारा चलाये जा रहे ट्रेनिंग केन्द्रो को निशाना बनाते हुए देश के लिये सहिद हुए सेनिको की सहादत को सलाम करते हुए बदला लिया पकिस्तान में स्थित आतंकी सिविरो को नस्ट कर देश का नाम रोशन कर अपना साहस का परिचय दिया महिला विंग कमांडर होने के नाते जहा दिया वही आने वाली पीढ़ियों को वायुसेना के प्रति लगाव को बढ़ाते हुए देश का नाम रोशन किया।
राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा जीयसटी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी
Fri Mar 1 , 2019
आज शुक्रवार को राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा ^^Taxation of Services under GST” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य वक्ता श्री बिमल जैन, प्रख्यात चार्टेड अकाउन्टेन्ट द्वारा संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला आई0आर0डी0टी0 परिसर, देहरादून में प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ […]
