हरिद्वार। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरे देश और उत्तराखंड में शोक की लहर है। देशभर में लोग बिपिन रावत को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हरिद्वार नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने निगम के मुख्य द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्मृति द्वार रखने की घोषणा की है।
हरिद्वार नगर निगम मेयर अनीता शर्मा ने घोषणा की कि निगम के मुख्य द्वार को अब बिपिन रावत स्मृति द्वार के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि बिपिन रावत उत्तराखंड के वीर सपूत थे। उनके निधन के बाद उनके नाम पर प्रदेश में शहीद स्मारक, सड़क, स्कूल आदि बनाए जाने की मांग हो रही है। इन सबके बीच हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनिता शर्मा ने निगम के मुख्य द्वार का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस नेता भास्कर ने दी मदन कौशिक को जनता के बीच आकर अपने काम गिनाने की चुनौती
Fri Dec 10 , 2021
हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(ओबीसी विभाग) के सह समन्वयक अनिल भास्कर ने गुरूवार को स्थानीय विधायक मदन कौशिक को पत्र भेजकर मांग की है कि वह जनता के बीच आकर चर्चा करें कि उन्होंने हरिद्वार के लिए क्या क्या कार्य किये है विशेष रूप से शिक्षा ओर स्वास्थ्य को लेकर। जारी […]
