HTML tutorial

अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा उत्तराखंड की बैठक देहरादून मे संम्पन हुई

Pahado Ki Goonj

जय बद्रीविशाल  

12 मई देहरादून,अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा उत्तराखंड  की बैठक राजेंद्र प्रसाद पैन्यूली अध्यक्ष अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा उत्तराखंड देहरादून की अध्यक्षता में  आज अमोला होटल देहरादून नियर महिंद्रा सोरूम हरिद्वार में सम्पन हुई बैठक में आये सदस्यों को अध्यक्ष ने हार्दिक स्वागत किया सभी सम्मनित सदस्य , तहसीलदार ब्रजमोहन पैन्यूली, दिवस्पति पैन्यूली, दिनेश प्रसाद प्रवक्ता आचार्य रमेश पैन्यूली दिवाकर पैन्यूली वकील आमोद पैन्यूली, अनिल पैन्यूली , मनोज पैन्यूली, जीतमणि पैन्यूली पत्रकार ,कर्नल विनोद पैन्यूली, प्रेम लाल पैन्यूली रे .अ. आर आर पैन्यूली,बी. एल. पैन्यूली, प्रधाना चार्य बिशालामणी पैन्यूली, संपूर्णानंद पैन्यूली आई टी जानकार अनिल पैन्यूली, प्रा चार्य किशोरी लाल पैन्यूली ज्ञान प्रकाश पैन्यूली आदि ने अपने बिचार रखे सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया है कि आपस में समय निकाल कर देहरादून, ऋषिकेश मेंअखिल भारतीय पैन्यूली महासभा उत्तराखंड सम्पर्क किया जाय।  वंशावली को बनाने में समय लगेगा इससे पूर्व स्मारिका में सभी पैन्यूली अपना नाम पत्ता मो नंबर भेज कर प्रकाशित कराएं 10 जून 2024 को पनियाला में बैठक की जाय उसके बाद लिखवार गांव में वैठक की जाय। सभी लोगों के एक साथ मिलन से सभी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। विशेष बात यह है कि अपने पैन्यूली बंन्दुओं को ईगो त्याग कर अपनी एकता के लिए वंशावली बनाने के लिए कार्य करने का प्रयास करना चाहिए सभी लोग अपने द्वारा समाज सेवा देश मे कार्य करने की जानकारी दीजिएगा. सर्व प्रथम हम पैन्यूली होने के नाते अपनों से जुड़े रह कर सदस्यों को बढ़ाने का काम कर भविष्य के लिए अपनी पहचान बनाये रखने का प्रयास करना चाहिए. वंसावली को दीजिटल बनाने के लिए अनिल पैन्यूली को कार्य करने के लिए जुम्मेदारी दी गईं है. लोगों के पास समय का आभाव को देखते हुए यह कार्य इस समय बनाने में सहयोग करने का प्रयास करना चाहिए।  ज़ब तक हम एक दास्तांवेज मे संकलित नही होते है  तब तक हमारी जड़  की जमीन से हम गुम नाम  भविष्य में रहेंगे । इसलिए पनियाला लिखवार गांव की  जड़े जँहा तक पहुंच रखी है उनको  महासभा में जुड़ ने का आग्रह बैठक मे किया गया है 

आगे पढ़ें 

संपादक जीतमणि पैन्यूली पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदार नाथ मंदिर कर्मचारी संघ ने भू वैकुंठ श्री बद्रीनाथ  धाम के कपाट जनता के लिए खुलने के  अवसर पर एवं आदि शंकराचार्य जन्मोत्सव  मनाने के  पावन अवसर पर सभी के  संम्पन बनाने के लिए शुभकामनायें  दी।

आगे  पढ़ें 

 बहस में भाग लीजिएगा शेयर कीजियेगा 

श्री अश्वनी कुमार उप्पध्याय सीनियर एडवोकेट की इस बहस में हिस्सा लेकर 6 लाख रूपये कमा लीजिएगा

https://youtu.be/5-9awe-jPbY?si=JGC2q3YvAx_001sN

 

Next Post

चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी,चारों धामों में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब ।

चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी,चारों धामों में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब । देहरादून। चारों धामों के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। काफी संख्या में श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सभी धामों में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा है। चारधाम […]

You May Like