HTML tutorial

हमलावर हाथी को शिथिल कर वन कर्मियों ने किया काबू

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार : पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में आतंक का पर्याय बने दो हाथियों में से एक को पकड़ने में वन विभाग ने सफलता पा ली है। इस हाथी को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में दो टस्कर हाथी पिछले एक माह से आतंक मचा रहे हैं। इन हाथियों ने अब तक करीब एक दर्जन हमले किए। इसमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोग घायल हुए।

आज रानीपुर के जंगल के निकट एक टस्कर हाथी लोगों को नजर आया। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मादा हाथी पर बैठकर वन कर्मी उससे निकट पहुंचे और उसे ट्रंक्यूलाइज्ड करने के लिए गन से फायर किया। इससे हाथी शिथिल हो गया।

इसके बाद कर्मियों ने हाथी को बेल्ट और चेन से बांधा और क्रेन से उठाकर उसे ट्रक पर चढ़ाया। अब स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद वन कर्मी इस हाथी को जंगल में छोड़ देंगे। वहीं, अभी हमलावर दूसरा हाथी वन विभाग की पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है।

Next Post

गुलदार ने मारी चार बकरी, ग्रामीण ने किया गोशाला में कैद

सतपुली, पौड़ी : उत्तराखंड में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोग भयभीत हैं। पौड़ी जिले कल्जीखाल ब्लाक की मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम धौड़ा में गुलदार ने गोशाला में घुसकर चार बकरियां मार डाली। ग्रामीण ने हौंसला दिखाते हुए उसे गोशाला में कैद कर लिया। सुबह के वक्त धौड़ा गांव […]

You May Like