खिलाड़ी के अनुकरणीय प्रसंग से जीवन में संस्कार लायेगा

Pahado Ki Goonj

#रोचक_व_अनुकरणीय_प्रसंग

केनिया के सुप्रसिद्ध धावक अबेल मुताई एक प्रतियोगिता मे अंतिम राउंड मे दौडते वक्त अंतिम लाइन से कुछ मिटर ही दूर थे और उनके सभी प्रतिस्पर्धी पीछे थे । अबेल ने स्वर्ण पदक लगभग जीत ही लिया था ।सभी दर्शक उनके नाम का जयघोष कर रहे थे , इतनेमें कुछ गलतफहमी के कारण वे अंतिम रेखा समझकर एक मिटर पहले ही रुक गए। उनके पीछे आनेवाले स्पेन के इव्हान फर्नांडिस के यह ध्यान मे आया कि अंतिम रेखा समझमे नहीं आने की वजह से वह पहले ही रुक गए है ।उसने चिल्लाकर अबेल को आगे जाने के लिए कहा लेकिन स्पेनिश नहीं समझने की वजह से वह नही हिला ।

आखिर मे इव्हान ने उसे धकेलकर अंतिम रेखा तक पहूंचा दिया ।इस कारण अबेल का प्रथम तथा इव्हान का दूसरा क्रमांक आया ।पत्रकारों ने इव्हान से पूछा “तुमने ऐसा क्यों किया ?मौका मिलने के बावजूद तुमने प्रथम क्रमांक क्यों गंवाया ?” इव्हान ने कहा “मेरा सपना है कि हम एक दिन ऐसी मानवजाति बनाएंगे जो जो एक दूसरे को मदद करेगी ।और मैने प्रथम क्रमांक नहीं गंवाया।” पत्रकार ने फिर कहा “लेकिन तुमने केनियन प्रतिस्पर्धी को धकेलकर आगे लाया ।” इसपर इव्हान ने कहा “वह प्रथम था ही ।यह प्रतियोगिता उसी की थी।” पत्रकार ने फिर कहा ” लेकिन तुम स्वर्ण पदक जीत सकते थे” “उस जीतने का क्या अर्थ होता । मेरे पदक को सम्मान मिलता? मेरी मां ने मुझे क्या कहा होता?संस्कार एक पीढी से दूसरी पीढी तक आगे जाते रहते है ।मैने अगली पीढी को क्या दिया होता? दूसरों की दुर्बलता या अज्ञान का फायदा न उठाते हुए उनको मदद करने की सीख मेरी मां ने मुझे दी है ।” #TokyoOlympics #TokyoOlympics2020 साभार

आगेपढें

समाचार पत्र एंव पोर्टल में विज्ञापन, प्रगति आख्या देने के लिए संपर्क कीजयेगा। वट्सप न0,7983825346

Next Post

कांग्रेस कोर कमेटी की तीन दिवसीय बैठक में चुनावी रणनीति पर विचार मंथन शुरू

ऋषिकेश। अगामी विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए उत्तराखण्ड कांग्रेस ने अपने संगठन में फेरबदल के बाद अब पूरी तरह से अपना ध्यान चुनाव की ओर लगा लिया। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्ति करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुट गयी है। इसके लिए हर स्तर […]

You May Like