HTML tutorial

300दिन पूरे होने के पर प्रदर्शन व नारेबाजी कर फूंका उत्तराखंड विरोधी मानसिकता का पुतला

Pahado Ki Goonj

*300वां दिवस*

*लैंसडोन चौक पर प्रदर्शन व नारेबाजी कर फूंका उत्तराखंड विरोधी मानसिकता का पुतला|*

देहरादून 13 जुलाई 2019। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का धरना आज *300वां दिवस* में प्रवेश कर गया। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने आज संघर्ष स्थल पर इकट्ठे होकर गैरसैंण विरोधी मानसिकता का पुतला बनाया और सबसे पहले धरना स्थल पर ही जमकर नारेबाजी की। और उसके बाद नारे लगाते हुए लैंसडाउन चौक पर पहुंच गए। लैंसडाउन चौक पर पहुंचकर लगभग 15 मिनट तक आंदोलनकारी नारे लगाते रहे। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के बैनर तले आए प्रदर्शनकारी गैरसैंण विरोधी मानसिकता और पहाड़ विरोधी मानसिकता मुर्दाबाद के नारे इसबीच लगाते रहे। प्रदर्शनकारी अपने नारों के माध्यम से गैरसैंण आंदोलन के आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमों की वापसी की मांग भी करते रहे। इस प्रदर्शन के द्वारा राजधानी गैरसैंण के पक्ष में भारी नारेबाजी हुई। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने खानपुर विधायक की उत्तराखंड विरोधी टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, खानपुर विधायक के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की मांग भी सरकार से की है। इस दौरान की लैन्सडोन चौक पर उत्तराखंड विरोधी मानसिकता के पुतले को नारेबाजी के बीच जूते -चप्पल मारते हुए आग के हवाले कर दिया गया। बाद मे धरना स्थल पर सभा कर अभियान कर्मियों गैरसैण आंदोलन में गिरफ्तार हुए सभी 35 आंदोलनकारियों को तुरंत रिहा करने और सभी आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमों को वापस लेने की मांग दोहराई । गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों को और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने मांग की है कि गैरसैंण राजधानी के आन्दोलनकारियों पर लगे सभी मुकदमों को अविलंब वापस लिया जाए एवं सरकार स्थाई राजधानी गैरसैंण को घोषित करें। खानपुर विधायक के उत्तराखंड विरोधी बयान पर यह भी मांग की गई कि राष्ट्र के विरोध में बोलने वाला जैसे राष्ट्र विरोधी होता है, उसी प्रकार से राज्य के विरोध में बोलने वाला भी राज्य विरोधी होता है और इस दृष्टि से उत्तराखंड के विधायक जो कि खानपुर से हैं उनके द्वारा जिस प्रकार से उत्तराखंड के विरोध में अभद्र भाषा एवं गाली-गलौच इस्तेमाल किया गया है उसको देखते हुए उनकी विधायक को निरस्त किया जाना चाहिए। उत्तराखंड से मिलने वाली समस्त विधायक की पेंशन भी बंद की जानी चाहिए एवं राष्ट्रद्रोह का मुकदमा उन पर लगाए जाना चाहिए। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने पूरे उत्तराखंड के लोगों से यह भी अह्वान किया है के खानपुर विधायक का प्रत्येक स्तर पर विरोध किया जाए एवं बहिष्कार किया जाए। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के दैनिक संचालनकर्ता विजय सिंह रावत, संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, विकलांग संघ के अध्यक्ष बृज मोहन नेगी, मुख्य रणनीतिकार मनोज ध्यानी, युवा तुर्क लुशून टोडरिया, पूर्व पार्षद रविंद्र प्रधान, युवा नेता मदन सिंह भंडारी, राकेश चंद्र सती, सोहन सिंह रावत, वीरेश चौधरी, कमलकांत, प्रवीण गुसाईं, पुष्कर नेगी, लक्ष्मण कैंतूरा, सुभाष रतूडी आदि आंदोलनकारी एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।

plz login and share??https://www.facebook.com/GairsainRajdhaniNirmanAbhiyan

_media and strategy cell GRJNA_

Next Post

राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल .....

https://youtu.be/Lik4z73505M Post Views: 423

You May Like