HTML tutorial

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतदान कर वापिस आने वाली पार्टी का जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वागत किया

Pahado Ki Goonj

देहरादून दिनांक 20 अप्रैल 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न कराकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर पंहुची चकराता विधानसभा की अंतिम पार्टी का जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने जिला प्रशासन की टीम के साथ फूलों से स्वागत किया।

विधानसभा चकराता, मतदेय स्थल 12 भाटगड़ी की टीम जैसे ही सामग्री संग्रहण केंद्र पर पहुंची जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने जिला प्रशासन की टीम के साथ को फूल देकर मतदान पार्टी का स्वागत किया।
पोलिंग पार्टी के सैक्टर मजिस्ट्रेट, हिमांशु भास्कर, पीठासीन अधिकारी मोहनलाल राणाकोटि, मतदान अधिकारी प्रथम चंद्र किशोर, मतदान अधिकारी द्वितीय विपिन नेगी, मतदान अधिकारी तृतीय योगेश्वर प्रसाद बिजलवान सांय 05 : 45 पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून पंहुची।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन की टीम के साथ मतदान कार्मिकों का स्वागत करने पर भाव विभोर हुए कार्मिक।
कार्मिकों द्वारा भी गर्मजोशी के साथ समुचित व्यवस्थाओं हेतु जिला प्रशासन की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के सफल नेतृत्व में मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष/ निर्विघ्न सम्पन्न कराने तथा समुचित व्यवस्थाओं व्यवस्थित रखने तथा कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण से लेकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने , सामग्री जमा कराने तक समुचित सुलभ व्यवस्था बनाई गई थी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी कार्मिक सुश्री झरना कमठान, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी चकराता योगेश मेहर, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे पढ़ें।

आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 20 अप्रैल 2024, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।
निर्देशित किया कि स्ट्रॉन्ग रूम का प्रवेश एवं निकास हेतु एक ही द्वार रहे अन्य सभी गेट बंद रहेंगे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों एवं जवानों को सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तीन चक्रीय होगी स्ट्रॉन्गरूम की सुरक्षा।आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 20 अप्रैल 2024,  सामान्य प्रेक्षक के एल मीणा ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कंट्रोलरूम का अवलोकन करते हुए सभी स्ट्रोंगरूम को देखा। स्ट्रोंगरूम की 24×7 रहेगी निगरानी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के उपरांत मा0 सामान्य प्रेक्षक के एल मीणा की
उपस्तिथिति में सील किए गए स्ट्रोंगरूम। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, सहित संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें 

जोशीमठ में मुख्यमंत्री से रा इंटर कालेज में अध्यापकों  कमी को  दूर करने की प्रार्थना की है :पुष्कर सिंह भुजवाण

प्रदेश  बच्चों के भविष्य को देखते हुए  शिक्षा व्यबस्था पटरी पर लाने के लिए सरकार प्रयास जारी है।  शिक्षक अभिभावक संघ रा इंटर कालेज जोशीमठ  मुख्यालय में मास्टरों के आभाव में  देश

का भविष्य बच्चे  जूझ रहे है।बच्चे में   ज्ञान प्राप्ति करने की अभिलाषा छिण होने से उनका भविष्य अंधकार मय है । पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री के लिए प्रेषित किया है। इच्छा शक्ति के आभाव से प्रदेश एवं देश के बच्चों भविष्य चौपट हो रहा है। छेत्र के विधायक राजेंद्र भंडारी कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने पर भी अध्यापक भेजनें का कार्य नही हो रहा है। जन प्रतिनिधि जन सेवा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए।. आगे पढ़ें

आगे पढ़ें

कीसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 24,35,630 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है।

जिनमें से 18,91,002 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 7012 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7055 कारतूस, 2853.5 किलोग्राम विस्फोटक व 368 बम बरामद कर सीज किये गये।

पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 2719 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 135 केन्द्रों को सीज किया गया।

18 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 05 लाइसेंसी शस्त्र जब्त तथा 8 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये।

सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 41,277 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 121 बिना लाइसेंसी शस्त्र व 125 कारतूस बरामद कर सीज किये गये।

पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 97 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।

आगे पढ़ें

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने  केदारनाथ में वेदपाठी का कार्य संभाल रहे मृत्युंजय हीरेमठ (31वर्षीय) के आकस्मिक निधन पर शोक- व्यक्त किया

 

 

शुक्रवार देर शाम को मृत्युंजय हीरेमठ का ह्रदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। आज उन्हें मंदाकिनी तट पर समाधि दी गयी वहीं श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)में शोक की लहर है।

 

 

मृत्युंजय हीरेमठ  का निधन हृदय गति रुकने से हुआ .वह  केदारनाथ मंदिर के पुजारी का कार्य करते रहे है शिव स्त्रोतम् सहित, भगवान भोले नाथ के भजनों का लय वद्ध गायन करते थे सोशियल मीडिया में उनके भजनों को काफी प्रशंसा भी मिली।

 

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मृत्युंजय हीरेमठ के निधन की खबर मिलने पर मंदिर समिति के उखीमठ, जोशीमठ, देहरादून सहित सभी कार्यालयों, विश्रामगृहों में शोक सभा आयोजित हुई तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती एवं सभी सदस्यों,बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह,विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, मुख्य वित्त नियंत्रक आनंद सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी,अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने शोक जताया।

Next Post

सिविल सेवाकों को सिविल लोक सेवा दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

 देश के सिविल सेवाकों को सिविल लोक सेवा दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. जीतमणि पैन्यूली संपादक, पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, ukpkg. com, pkgnews24.com, fourthpillarofdemocracy.com Post Views: 26

You May Like