खटीमा। उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के चांदा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में गिर गई। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चारों कार सवारों को कार से बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते सभी को निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
गौर हो कि भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र खटीमा के ग्राम चांदा में बीती देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह चारों कार सवारों को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते सभी को निकाल लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बीते दिनों चंपावत जिले में बारातियों को ले जा रही मैक्स जीप करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जीप में कुल 16 लोग सवार थे. इन लोगों में दो वो लोग भी शामिल थे, जो लिफ्ट लेकर टनकपुर से डांडा जा रहे थे।
बढ़ने लगा सूरज का ताप,पिघलने लगी बर्फ
Wed Mar 9 , 2022
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर पूरी तरह बदलने की तरफ हैं और बर्फ घ्तेज़ी से पिघलनी शुरू हो चुकी है। मार्च के महीने की शुरुआत से ही राज्य भर के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। खास तौर से मैदानी और निचले इलाकों में धूप खिलने लगी […]
