पौड़ी। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए पौड़ी के सतपुली के रहने वाले मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया। इस दौरान शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीद मनदीप को श्रद्धांजलि दी। वहीं, जवान मनदीप की शहादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। वे पिछले साल ही दो माह की छुट्टी पर घर आए थे। गौर हो कि, 25 जून को पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से शहीद हो गए थे। मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।
लाखों की ज्वैलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ
Sun Jun 27 , 2021
कोटद्वार। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 ब्रह्मपुरी में चोरों ने देर रात एक घर पर सेंधमारी कर लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का मौका मुवायना कर मकान स्वामी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।जानकारी के […]
