प्रताप नगर ( चंद्रशेखर पैन्यूली) प्रतापनगर के भेलुन्ता गॉव के पास आज एक टाटासूमो खाई में गिरी,उसमे सवार 5 लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए लम्बगॉव सरकारी अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टरों के आभाव में उन्हें उत्तरकाशी रेफर करना पड़ा,बहुत बड़ा दुर्भाग्य है प्रतापनगर का कि वहाँ पर छोटी सी छोटी स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध नही है,सब कुछ भगवान भरोसे,न डोबरा चांठी पुल बना 2006 से न अस्पतालों में डॉक्टर न स्कूलों में पूर्ण मास्टर,जो लोग पैसे वाले थे वो तो पलायन कर गए,गरीब हमेशा की तरह अच्छा होने की उम्मीद के साथ भगवान भरोसे,अभी कुछ ही दिन पूर्व लम्बगॉव में राज्य के सीएम त्रिवेन्द्र रावत आये थे लेकिन दुर्भाग्य कि उनको भी शायद डॉक्टरों की कमी से अधिक मतलब नही,उन्हें तो वोट समेटना था बस, ये कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि एक प्राथमिक उपचार के लिए तक सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ही नही बस फार्मेसिस्टों के भरोषे चल रहे है करोड़ो की बिल्डिंग,जिसमे सुविधाएं तो कुछ है नही बस भगवान भरोसे है सबकुछ।