स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से लगाया गया स्वास्थ्य शिविर ।
उत्तरकाशी । बड़कोट ।
भारत सरकार राज्य सरकार एव जिलााधिकारी के निर्देश ,प्रशासक उप जिलाअधिकारी बड़कोट मुकेश चंद्र रमोला के निर्देशन मे रविवार को स्वास्थ्य ही सेवा के अंतरगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में पर्यावरण मित्र सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त पर्यावरण मित्रों के साथ उनके परिवार के सदस्यों की भी स्वास्थ्य जांच करवायी गई इसमें निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण ,निशुल्क प्रतिरक्षण किया गया शिविर में ब्लड जांच शुगर जांच आदि निशुलक की गई पर्यावरण मित्रों के द्वार उत्स पुरवक सपरिवार स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया गया कि शिविर में निकाय के समस्त पर्यावरण मित्रों के साथ हुआ अनुबंध जीरो वेस्ट की सभी पर्यावरण मित्रों को शिविर में स्वस्थ स्वास्थ्य लाभ दिया गया जिसमें 74 पर्यावरण मित्रों उनके परिवार जनो अन्य पालिका के कर्मचारी वाहन चालक आदि सम्मिलित हुए अधिशाषी अधिकारी जयनन्द सेमवाल ने बताया कि इस शिविर में हेपेटाइटिस बी को विशेष रूप से शामिल किया गया है जिसे सभी पर्यावरण मित्रों को संक्रमण से बचाया जा सके ! चिकित्सा अधीक्षक डॉ रोहित भंडारी, के सहयोग से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के डॉक्टर पवन रावत डॉक्टर अभिषेक रावत, पैरामेडिकल में रीता चौहान एएनएम, ममता बिष्ट एएनएम, राजेंद्र रावत एचवी, कल्पना, दीपिका और मधु पांडे के द्वार कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया गया । निकाय के पर्यवेक्षक विनोद रावत दीपक डोभाल लिपिक विपिन रावत आशीष दास आदि का सहयोग रहा है ।