हल्द्वानी। स्कूल के लिए निकली चार छात्राओं के लापता होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी। बाद में चारों लड़कियां पीलीकोठी क्षेत्र में बरामद हो गयीं।
बताया जाता है कि रेलवे बाजार निवासी एक व्यक्ति की बेटी देवलचैड़ स्थित एक स्कूल में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत है। वह अपनी तीन सहपाठियों के साथ वैन में सवार होकर प्रातः स्कूल के लिए निकली। स्कूल की शिक्षिका ने दूरभाष पर एक लड़की के पिता को उसके स्कूल न पहुंचने की सूचना दी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल बनभूलपुरा थाना पुलिस को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए बनभूलपुरा थाना पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी। इस पर पुलिस को पता चला कि एक छात्रा के पास मोबाइल फोन है। इस पर पुलिस ने मोबाइल फोन सर्विलांस में लगा दिया और लोकेशन के आधार पर लड़कियों की बरामदगी पीलीकोठी क्षेत्र से हुई। बताया गया कि यह लड़कियां वहां पर सिगरेट पी रहीं थीं और इन्होंने अपने स्कूल बैग पास के ही एक पेट्रोल पम्प पर छोड़ दिये थे।
उपचुनाव में एक कद्दावर नेता पर दांव खेल सकती है कांग्रेस
Sat Oct 19 , 2019