ऋषिकेश। तीर्थनगरी में रविवार को पुलिस की 7 टीमों को हिल पेट्रोलिंग यूनिट में शामिल किया गया है, जिससे पर्वतीय मार्गों पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया हो सके। इसके लिए पुलिस की 7 नई मोटरसाइकिल टीम का गठन किया है। वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने रविवार को इस टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के पर्वतीय मार्गों पर दुर्घटना या अन्य किसी वारदात होने पर अब पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचेगी। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मुनिकीरेती में हिल पेट्रोलिंग यूनिट को पेट्रोलिंग यूनिट में शामिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भद्रकाली पुलिस चैकी से हिल पेट्रोलिंग यूनिट की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जिले के मुनिकीरेती, घनसाली, चंबा, नरेंद्र नगर, देवप्रयाग, नई टिहरी और कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व शांति व्यवस्था और ज्यादा कायम हो सकेगी। अभी तक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिल पेट्रोलिंग यूनिट की 4 मोटरसाइकिल से ही पेट्रोलिंग हो रही थी। वहीं, पुलिस की 7 नई टीम के शामिल होने के बाद अब पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
मास्क न पहनने पर घर पहुंचेगा अब ऑनलाइन चालान
Sun Jun 28 , 2020
देहरादून। अब अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने वाहन चलाता नजर आएगा तो उसका चालान कटना तय है। देहरादून की सड़कों पर लगे रेड लाइट जंप करना और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की भी खैर नहीं। ऐसे में अब जो भी वाहन चालक बिना मास्क पहने घर से […]
