HTML tutorial

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष,मुख्यकार्याधिकारी,कार्याधिकारी केदारनाथ रवाना

Pahado Ki Goonj

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष,मुख्यकार्याधिकारी,कार्याधिकारी केदारनाथ रवाना

श्री  बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ में मंदिर में कपाटोत्सव तैयारियां

•श्री बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कपाट खुलने की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया है,

29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट खुल रहे हैं तथा 30 अप्रैल को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे। मंदिर समिति यात्रा तैयारियों में जुटी हुई है। आज श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल केदारनाथ हेतु रवाना हो चुके हैं।
मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बदरीनाथ में तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यकार्याधिकारी लगातार श्री बदरीनाथ धाम में रहकर ब्यवस्थाओ पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं के सर्दी से बचाव हेतु दर्शन पंक्ति में मैट लगाये जाने, मंदिर सिंह द्वार के आगे सीढियों को त्वरित गति से सुचारु किये जाने, पेयजल आर.ओ.शुरु करवाने, दर्शन पंक्ति की रेलिंग दुरस्त किये जाने के निर्देश दिये

तथा विश्राम गृहों में की गयी ब्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। पत्पश्चात केदारनाथ चले गये।
कल देर शाम तक एवं आज कर्मचारी अधिकारी कार्यो पर लगे रहे। इस अवसर उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, पर सहायक अभियंता विपिन तिवारी, गिरीश रावत, प्रशासनिक अधिकारी डी.एस भुजवाण, संजय भट्ट, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, दीपक सयाना डा.हरीश गौड़ कृपाल सनवाल, हरीश जोशी,राजदीप सनवाल मौजूद रहे।
केदारनाथ से कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया कि केदारनाथ में मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर दी गयी है विभिन्न तरह के 6 कुंतल फूल केदारनाथ पहुंच गये हैं जिनसे केदारबाबा का श्रृंगार किया जायेगा।
श्री केदारनाथ जी की डोली आज प्रथम पड़ाव फाटा से गौरीकुंड को प्रस्थान हुई, कल 28 अप्रैल गौरीकुंड से केदारनाथ प्रस्थान करेगी। 29 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल जायेगे।

Next Post

लगातार कड़ी मशक्कत के बाद प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण को लेकर कुहासा छंट गया

देहरादून, हरिद्वार, रुड़की व हल्द्वानी सामान्य और रुद्रपुर व काशीपुर आरक्षित , देहरादून: तीन दिन लगातार कड़ी मशक्कत के बाद प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण को लेकर कुहासा छंट गया। छह नगर निगमों में चार सामान्य, दो आरक्षित, 28 नगरपालिकाओं में 14 सामान्य, तीन अनुसूचित जाति, चार ओबीसी और […]

You May Like