एस0पी0 उत्तरकाशी की अध्यक्षता में चौकी आराकोट पर बॉ । र्डर मीटिंग आयोजित।
उत्तरकाशी :- ब्यूरो
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत हिमांचल प्रदेश के सरहदी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ रविवार को पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* की अध्यक्षता में चौकी आराकोट पर बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई, जिसमे आगामी चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु आपसी समन्वय के सम्बंध में चर्चा-परिचर्चा की गयी। बॉर्डर मीटिंग में सीमावर्ती जनपदों के असामाजिक तत्वों/अपराधियों, अवैध शराब/अस्लाह की तस्करी रोकने, सीमावर्ती क्षेत्र मे आवागमन के रास्तो पर पैट्रोलिंग, अंतर्जनपदीय सीमा मे प्रवेश करने वाले वाहनों/व्यक्तियों को रोकने हेतु लगाए गए बैरियर्स व सीमावर्ती क्षेत्र मे राजनैतिक रूप से सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन मे व्यवधान उत्पन्न कर सकते है, के विषय मे चर्चा करते हुए आपसी कॉर्डिनेशन के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बार्डर मीटिंग मे *डीएसपी रोहड़ू चमन, सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, नायब तहसीलदार मोरी डी0आर0 डंगवाल, थानाध्यक्ष मोरी सतीश घिल्डियाल, आबकारी उ0नि0 चंद्रमोहन, चौकी प्रभारी कुड़डू चिन्तामणि, चौकी प्रभारी सावड़ा सुरेश कुमार, चौकी प्रभारी आराकोट भाव सिंह चौहान आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।