HTML tutorial

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश।

Pahado Ki Goonj

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग
पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश

उत्तरकाशी – मदन पैन्यूली। एस0पी0 उत्तरकाशी पंकज भट्ट के द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग ली गयी जिसमे एसपी सर द्वारा सर्वप्रथम सभी की समस्याएं पूछी गई एवं उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तदोपरान्त वर्तमान मे चल रहे COVID-19 के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को कोरोना सम्बन्धी नियमों/सावधानियों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ नियमित वैधानिक कार्यावाही के दिशानिर्देश दिये गये, साथ ही यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यावाही के निर्देश दिये गये।
सभी थाना प्रभारियों को अवैध रुप से शराब,चरस, स्मैक, आदि माधक पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति निरंतर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
माह सितम्बर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न अधिकारी/कर्म0गणों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा *“मैन ऑफ द मंथ”* घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1- श्री विनोद थपलियाल-थानाध्यक्ष धरासू
2- श्री प्रदीप तोमर-थानाध्यक्ष पुरोला
3- उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी डुण्डा
4- उ0नि0 मनीषा नेगी-चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
5- उ0नि0 चन्द्रशेखर- थाना पुरोला
6- उ0नि0 भगत सिंह-थाना कोतवाली
7- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह-थाना धरासू
8- हे0कानि0 सुनील रावत-थाना धरासू
9- कानि0 ओसाफ खान- एसओजी उत्तरकाशी
10- कानि0 सुनील राणा- एसओजी उत्तरकाशी
11- कानि0 मेहरबान सिंह-चौकी डुण्डा
12- कानि0कमल नेगी-थाना धरासू
13- कानि0 डोडी सिंह- थाना धरासू
14- कानि0 जगमोहन सिंह –चौकी जनकीचट्टी
15- कानि0 खुशीराम- चौकी जनकीचट्टी
16- कानि0 राधेश्याम- चौकी जनकीचट्टी
17- कानि0 विपिन- एसडीआरएफ उत्तरकाशी
18- कानि0 आशीष- एसडीआरएफ उत्तरकाशी
19- कानि0 प्रदीप –एसडीआरएफ उत्तरकाशी
20- कानि0 सतीश जोशी-चौकी डामटा
21- कानि0 उपेन्द्र भण्डारी- चौकी डामटा
22- कानि0 विनोद -चौकी डामटा
23- कानि0 अनिल-चौकी डामटा
24- कानि0 मनोज प्रकाश कोतवाली उत्तरकाशी
25- कानि0 विजयपाल सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
26- कानि0 विजेन्द्र सिंह एसओजी उत्तरकाशी
27- कानि0 काशीष भट्ट- एसओजी उत्तरकाशी
28- म0कानि0 संगीता –थाना धरासू
क्राईम मीटिंग के दौरान एसपी सर द्वारा विगत माह मे घटित अपराधों की समीक्षा की गयी, जिसमें उनके द्वारा सभी प्रभारियों को विवेचनाओं मे गुणवता/तेजी लाने सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश दिये गये साथ ही सभी प्रभारियों को थाने पर लम्बित माल/शिकायती प्रार्थाना पत्र/समन/वारण्ट/अहकमातों का त्वरित निस्ताऱण करने के निर्देश दिये गये।

कोरोना महामारी के दृष्टिगत क्राईम मीटिंग में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, निरीक्षक एलआईयू, एफएसओ उत्तरकाशी, समस्त थाना/कोतवाली प्रभारी व उपनिरीक्षक यातायात* मौजूद रहे।

Next Post

उत्तराखंड के हर विकास खण्ड में बनेंगे दो-दो अटल आदर्श विद्यालय- मुख्यमंत्री

  जल्द लाई जाएगी नई खेल नीति, खेल विशेषज्ञों और खिलाड़ियो से लिए जा रहे सुझाव खेल विज्ञान केंद्र, खेल विकास निधि और मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। देहरादून,मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा और खेल विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह […]

You May Like