आज द्वारपाल भैरव नाथ की पूजा के बाद कल से प्रारंभ होने वाली प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के लिए ,कल प्रात:9.30 बजे पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रस्थान करेगी।
• आज 5 मई शायंकाल श्री केदारनाथ जी के द्वारपाल भैरवनाथ जी की पूजा हुई शुरू।
• 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे कपाट।
उखीमठ: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर खुल रहे हैं। कपाट खुलने की प्रक्रिया के अंतर्गत शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आज भगवान भैरवनाथ जी की पूजा शुरू हो गयी है। कल प्रात: 9.30 बजे भगवान श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह पंचमुखी डोली 6 मई प्रथम पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। 7 मई पंचमुखी डोली गौरीकुंड विश्राम करेगी, 8 मई को श्री केदारनाथ पहुंचेगी 9 मई को प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है, जम्मू-कश्मीर लाईट इंफेंटरी के बेंड की धुनों के बीच भजन कीर्तन संध्या शुरू हुई।
श्री केदारनाथ धाम के रावल श्री भीमाशंकर लिंग सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, मंदिर सुपरवाइजर यद्धुवीर पुष्पवाण, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी श्री गुरू लिंग, पुजारी शिवशंकर लिंग,पुजारी बागेश लिंग, पुजारी
केदार लिंग, देवानंद गैरोला, डा.हरीश गौड़, प्रेम सिंह रावत, वीरेश्वर भट्ट, पुष्कर रावत आदि भैरव पूजा में शामिल हुए,तथा निर्विघ्न यात्रा की कामना की।
इससे पहले मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग से भेंट की।
वहीं मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने आज श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ पहुंचकर यात्रा के लिए की गई तयारियों का निरीक्षण किया।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल यात्रा तैयारियों पर नजर बनाये हुए है इस संदर्भ में 4 मई को उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यकार्याधिकारी नर्वदेश्वर प्रसाद जमलोकी श्री केदारनाथ की चलविग्रह यात्रा के साथ श्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं।यह जानकारी डॉ हरीश गौड़ मीडिया
प्रभारी बी.के.टी.सी ने दी है।