HTML tutorial

Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee celebrated Ganesh Chaturthi festival with great pomp at Shri Kedarnath Dham. श्री बदरीनाथ- केबदरीनाथदारनाथ मंदिर समिति ने श्री केदारनाथ धाम में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Pahado Ki Goonj

Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee celebrated Ganesh Chaturthi festival with great pomp at Shri Kedarnath Dham.

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री केदारनाथ धाम में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया गया
रुद्रप्रयाग
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री केदारनाथ धाम में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

• शोभा यात्रा के साथ ही श्री केदारनाथ मंदिर द्वार पर गणपति पूजन।

श्री केदारनाथ: 19 सितंबर। श्री केदारनाथ धाम में आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में द्वार पर स्थित भगवान गणेश जी के मंडप मे विशेष पूजा अर्चना हुई।

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन विघ्न-विनाशक भगवान गणपति जी के जन्म दिन पर आज के दिन भगवान गणेश जी की स्थापना की गयी है।

श्री केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमेें मंदिर समिति के अलावा तीर्थपुरोहितगण तथा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी शामिल हुए तथा केदारनाथ धाम “गणपति बप्पा मोरया”के उदघोष से गूंज उठा इसके बाद श्री गणेश जी की पूजा अर्चना शुरू हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया।

अपने संदेश में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी एवं स्वयंबर सेमवाल प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला, मनोज शुक्ला, संजय तिवारी कुलदीप धर्म्वाण सहित सभी अधिकारी- कर्मचारी,बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में हरेक वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।

Next Post

Chief Minister Pushkar Singh Dhami launches Swachhta Seva Pakhwada-2023

LIVE: देहरादून में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा – 2023 का शुभारम्भ एवं सम्मान समारोह*https://youtube.com/live/JdRUVBH4-Ng?feature=share https://x.com/OfficeofDhami/status/1703640199920820264?t=TWv4hlHv24Siuc0IUIzq2A&s=08  i     (47   वी  बार  होने वाले  सिद्ध  पीठ  कुंजा  पुरी  मेला  14 अक्टूबर से  प्रारम्भ करने की  तैयारी की  बैठक में  लोकप्रिय  वन  मंत्री  सुबोध उनियाल   दिया सभी विभागों को  आदेश) देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर […]

You May Like