श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को नरेन्द्रनगर राजदरबार में तय होगी ।

Pahado Ki Goonj

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को नरेन्द्रनगर राजदरबार में तय होगी ।

देहरादून :- • श्री योगबदरी मन्दिर पाण्डुकेश्वर तत्पश्यात् श्री नृसिंह मन्दिर जोशीमठ में पूजा-अर्चना के साथ डिम्मर होते हुए तेलकलश (गाडू घड़ा) 15 फरवरी को पहुंचेगा ऋषिकेश ।

• श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी 16 फरवरी को नरेन्द्रनगर राजदरबार में तय होगी । इसी दिन तेलकलश( गाडू घड़ा यात्रा) का दिन भी निश्चित होगा ।

• कल शनिवार शाम श्री नृसिंह मन्दिर जोशीमठ से गाडू घड़ा डिमरी केंन्द्रीय पंचायत को सौंपा गया, श्री नृसिंह मन्दिर में पूजा-अर्चना पश्चात घड़े को लेकर पंचायत प्रतिनिधि श्री योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचे ।

• आज प्रात: पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा श्री नृसिंह मन्दिर जोशीमठ होते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, डिम्मर गांव के लिए रवाना हुआ ।।

• वसन्त पञ्चमी के दिन सभी सुहागन महिलाएं तिलों के तेल को निकालती हैं इस घड़े में तिलो के तेल को रखकर कपाट खुलने से पूर्व बदरीनाथ लाया जाता है इस घड़े में भगवान का 6 माह का तेल होता है जो भगवान के पट खुलने से लेकर पट बंद होने के अंतिम दिन तक अभिषेक के बाद नित्यरूप से लगाया जाता है ।।

• इस अवसर पर गाडू घड़े के साथ धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, जयंती प्रसाद डिमरी, संजय डिमरी, विनोद डिमरी, आशुतोष डिमरी, पंकज डिमरी सहित डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी, एडवोकेट प्रकाश भंडारी, पुजारी परमेश्वर डिमरी आदि मौजूद रहे ।

 

 

Next Post

श्री बद्रीनाथ मंदिर के तेलकलश ( गाडू घड़ा) ऋषिकेश से नरेंद्र नगर राज महल के लिए प्रातः प्रस्थान करेंगे

  🌹🙏ॐ श्री गणेशाय नमः🙏🌹 ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णाम् सस्मिताम् सुमनोहराम्।। कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टप्रभाश्रीयुक्तविग्रहाम्। 🌹🙏ॐ ऐं सरस्वतये ऐं नम:🌹🙏 आपको बसन्त पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा श्री केदारनाथ जी एवं मां सरस्वती की कृपा आप पर एवं आपके समस्त परिजनों पर सदैव बनी रहे ☘🙏ॐ नमः शिवाय☘🙏 🙏🙏जय मां सरस्वती🙏🙏 […]

You May Like