HTML tutorial

पहाड़ी से बोल्डर गिरने से सात यात्रियों की मौत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। । प्रदेशभर में रुक रुककर हो रही बारिश कहर बरपा रही है। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास यात्रियों की बस के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया, जिसमें अब तक सात यात्रियों की मौत की सूचना है। वहीं, नौ लोग घायल हैं। बस में 13 सवार थे। यह हादसा लामबगड़ में मंगलवार सुबह नौ बजे हुआ। एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं। सभी यात्री मुंबई के बताए जा रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक अब तक नौ घायलों को पांडुकेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। इन घायलों में आठ यात्री हैं, जबकि एक जेसीबी चालक है, जो वहां बस के ऊपर आया मलबा हटाने के लिए आया था। मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। तीर्थयात्री एक बस से बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान लामबगड़ के पास पहाड़ी से बस के ऊपर बोल्‍डर गिरने लगे। कुछ ही देर में बस मलबे में दब गई। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्‍क्‍यू आपरेशन चालकर छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों यात्रियों को पांडुकेश्वर चिकित्सालय लाया गया है। वहीं, अभी सात लोगों के मलबे में फंसे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, हादसे में पांच यात्रियों की मारने की आशंका हैं। उधर, चमोली जिले के गैरसैंण के गाजियाबाद में तड़के तीन बजे बादल फट गया। इससे पैदल मार्ग बह गया। गनीमत ये रही इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। उधर, कुमाऊं मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई। बारिश-भूस्खलन से प्रदेश में 79 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। देहरादून में बीते रविवार रात करीब एक बजे से शुरू हुई बारिश सुबह छह बजे थमी। इस दौरान 23.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी पिथौरागढ़ एवं नैनीताल में भारी हो सकती है।

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम में श्री नर -नारायण जयंती शुरू कल नगर भ्रमण -सुनील तिवारी

श्री बदरीनाथ धाम में श्री नर -नारायण जयंती शुरू। कल नगर भ्रमण श्री बदरीनाथ: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरिश गौड़ ने अपर मुख्य  कार्यधिकारी सुनील तिवारी के निर्देशन में भव्यता पूर्वक की गई तय्यारी के बारे में बताया कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री नर – नारायण […]

You May Like