रुद्रप्रयाग,केदारनाथ में गरूड़ चती के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना में छ आदमी हताहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख प्रकट करते हुए दुःख से पीड़ित परिवारों के प्रति बसम्बेदना व्यक्त की है ।दुर्घटना की कुहरा होने वजह बताया जा रहा है।
उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने केलिए sdrf को आदेश दिया और इस दुर्घटना के लिए जाँच के आदेश दिये हैं।
पहले भी सुरक्षा के मानकों में कमी के कारण दुर्घटनाओं को न्योता दिया जाता रहा है। इन हेलीकॉप्टर सेवाओं से जहाँ पर्यावरण संरक्षण को छति पहुंच रही है वहीं वन्य जीवों के जीवन चक्र में बदलाव आने से उनका आवादी की ओर आने से खतरा बना है।।इस हेलिकॉप्टर सेवा को सरकार को बन्द करने से स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ साथ वन्य जीवों का जीवन सुरक्षित जहां रहेगा वहीं यात्रियों को यात्रा का पुण्य का लाभः प्राप्त होगा। हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ धामज्योतिर्लिंग की पवित्र में खलल डालने व पर्यटकों के लिए आपाधापी का माहौल है।