उत्तराखंड की सात विधानसभा सीटें चुनाव आयोग की रडार पर, जानए करोड़ रूपये और शराब हुई बरामद

Pahado Ki Goonj

देहरादून: प्रदेश की हाईप्रोफाइल सात विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी पैसे का खेल कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इन सातों सीटों को अपने रडार पर ले लिया है। वहीं, 2017 के मुकाबले इस चुनाव में अब तक दोगुनी रकम और शराब बरामद की जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आयोग ने अपने सर्वे के बाद सात विधानसभा सीटों को धनबल के इस्तेमाल की प्रबल संभावना मानते हुए चिन्ह्ति किया है। उन्होंने बताया कि इनमें कुमाऊं की सितारगंज, काशीपुर, बाजपुर, हल्द्वानी और लालकुआं सीट शामिल हैं

लाइक एवं शेयर किजयेगा

https://youtu.be/-Kjq4NFzcpg

जबकि गढ़वाल मंडल की चकराता व हरिद्वार सीट शामिल हैं।


प्रत्याशियों के नजरिए से देखें तो सितारगंज में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का बेटा सौरभ बहुगुणा, बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, लालकुआं में पूर्व सीएम हरीश रावत, चकराता में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हल्द्वानी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश और काशीपुर में हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चीमा चुनाव मैदान में हैं। मोटे तौर पर यह सीटें हाई प्रोफाइल होने के साथ ही यहां धनबल की आशंका है। चुनाव आयोग ने यहां टीमें सक्रिय की हुई हैं।

pm] jeetmani painuli: लाइक एंव शेयर किजयेगा

https://youtu.be/H9-RplRNxto

jeetmani painuli:

https://youtu.be/-Kjq4NFzcpg

लाइक एवं शेयर किजयेगा

2017 के मुकाबले दोगुनी रकम व शराब पकड़ी

विधानसभा चुनाव में किस कदर पैसे और शराब से वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है, इसकी कहानी चुनाव आयोग की अब तक हुई कार्रवाई बयां कर रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 2017 में छह करोड़ 85 रुपये कीमत की शराब व कैश पकड़े थे। 2019 में सात करोड़ 31 लाख रुपये पकड़े गए थे।

इस बार अब तक 12 करोड़ 27 लाख रुपये कीमत की शराब व कैश बरामद किया जा चुका है। इनमें साढ़े तीन करोड़ कैश, तीन करोड़ दस लाख रुपये कीमत की शराब, चार करोड़ 70 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स और करीब 24 लाख कीमत के गहने शामिल हैं। अभी छह दिन का समय बाकी है, जिससे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

 

Next Post

कांग्रेस के सहसपुर प्रत्याशी आयरेन्द्र शर्मा का चांदपुर से लेकर झाझरा तक जनसंपर्क में जनता हृदय से जुड़ रही है

देहरादून ukpkg. comकांग्रेस के सहसपुर प्रत्याशी आयरेन्द्र शर्मा का चांदपुर से लेकर https://youtu.be/N32Kq7OXDJ8 झाझरा तक जनसंपर्क करेंगें ।उनका उत्साह बढ़ाने के लिए ukpkg.com, pkgnews24.com जीतमणि पैन्यूली संपादक वट्सप न0 7983825336 https://youtu.be/Kx_xbdnOb2Y इलाके के विकास चाहनेवालों भारी संख्या में जुड़ रहें हैं।   Post Views: 82

You May Like