उत्तरकाशी राज्य स्तर के लिये 11 परियोजनाओं का चयन हुआ
उत्तरकाशी:राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपदीय आयोजन में राज्य स्तर के 6 सीनियर तथा5 परियोजना जूनियर वर्ग के लिए चयनित की गई
स्व लखीराम सजवाण रा o ई o कालेज डुंडा में यन सी यस टी सी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग व यूकास्ट तथा स्पेक्स द्वारा 26वीं बाल विज्ञान कांग्रेस 2018 का जनपदीय आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य व विशिष्ट अतिथि जेष्ठ प्रमुख पी डी जोशी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करकिया गया
इस अबसर पर जनपद से 18 सीनियर वर्ग व 18 जूनियर वर्ग की परियोजना प्रस्तुत की गई जिसमें 6 सीनियर वर्ग व 5जूनियर वर्ग की परियोजनाएं राज्य स्तरीय चयनित की गई । जनपद के विद्यर्थियों के लिए विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुख्यातिथि ने शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आये लोगों , शिक्षक
बर्ग आभार व्यक्त किया। उत्तराखंड में आज के वक़्त को देखते हुए लम्बे समय से अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा,जागरूकता से समन्वयक दिवाकरपैन्यूली का सार गर्भित शब्द ब्रह्म से विज्ञान के प्रति बच्चों के रूचि बढ़ाने के लिये कार्यक्रम संचालन कर सफल प्रयास अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है।